राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से ही विवादों में आ गई है साथ ही देशभर में फिल्म के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं। अब कांग्रेस ने भी फिल्म का विरोध शुरू कर दिया है और लगातार फिल्म निर्माताओं के साथ साथ सरकार को आड़े हाथों ले रही है।
मंगलवार को नगर के संकटमोचन मंदिर पर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने अपने समर्थकों के साथ सुदरकांड का पाठ किया है। कांग्रेस विधायक हर्ष यादव का कहना है कि जिस प्रकार से फिल्म में चित्र दिखाएं गए और उसमें जिस भाषा का उपयोग किया गया है वह हिन्दू धर्म पर सीधा प्रहार है। भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं और ऐसी भाषा चलचित्र बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि फिल्म को मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए और फिल्म निर्माता, लेखक और सेसर बोर्ड पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.