यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
बाड़ी बेसहारा बिमंदित आश्रयहीन लावारिस बीमारी मानसिक अस्वस्थ पीड़ित मानव सेवा में समर्पित कार्यरत संस्था अपना घर आश्रम बाड़ी में दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर संजय मीणा वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ सामान्य चिकित्सालय बाड़ी उपस्थित रहे और आश्रम का अवलोकन किया।
अपना घर आश्रम प्रभारी राजकुमार गर्ग ने बताया कि आश्रम विजिट पश्चात दंत परीक्षण शिविर में डॉक्टर संजय मीणा दंत रोग चिकित्सक एवं अनिल मंगल जी द्वारा आश्रम में आवासी 42 प्रभुजनों का दंत रोग से संबंधित समस्याओं को निःशुल्क सेवा भाव से स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया और प्रभुजनों को लाभ मिला एवं इनके द्वारा समस्या समाधान हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए डॉक्टर संजय मीणा ने बताया कि अपना घर आश्रम में भर्ती होने वाले अधिकतर प्रभु जी मानसिक अस्वस्थ मूक बधिर मनोरोगी मंद बुद्धि नेत्रहीन बीमार, कुष्ठ रोग टीवी अस्थमा जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित होते हैं जो कि स्वस्थ व्यक्ति से तुलना करने पर मुख्यत असामान्य होते हैं जिनकी आश्रम में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों के साथ-साथ निजी चिकित्सालय के माध्यम से भी चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाती है। इस मौके पर अपना घर आश्रम प्रभारी राजकुमार गर्ग, नितेश, सोनेराम, लालजीत, पिंटू, राकेश, भगवानदास, प्रेमसिंह इत्यादि सेवा साथी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.