मेहरूण में बनने वाला विशाल खेल स्टेडियम कहीं जुमला तो साबित नहीं होगा, प्रक्रिया में अटका पड़ा है जामनेर का प्रस्ताव | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मेहरूण में बनने वाला विशाल खेल स्टेडियम कहीं जुमला तो साबित नहीं होगा, प्रक्रिया में अटका पड़ा है जामनेर का प्रस्ताव | New India Times

खेल मंत्री गिरीश महाजन ने कहा है कि मेहरूण में 36 एकड़ जमीन पर आधुनिक क्रीड़ा संकुल बनाया जाएगा जिसमें जिले के खिलाड़ियों को स्टेट, नेशनल, इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिलेगा। बीते महीने क्रीड़ा मंत्रालय की ओर से सरकारी खर्च पर जर्मनी दौरे से भारत लौटे महाजन के पास ग्रामविकास और मेडिकल साइंस विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। अधिकतम विभागों के कार्यभार के कारण ED सरकार के मंत्रियों की ओर से सरकारी कार्यक्रमों में सुविधा के मुताबिक घोषणाओं पर जोर दिया जा रहा है। शिंदे-फडणवीस सरकार के आधे अधूरे मंत्री परिषद में एक एक मंत्री के पास आधा दर्जन से अधिक विभागों का भार है। मंत्री बनते ही महाजन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जामनेर के लिए खेल स्टेडियम की बात कही थी जिसके बाद जमीन की आवश्यकता को लेकर कुछ सर्वे भी कराए गए।

NIT से की बातचीत में खेल विभाग के अधिकारी अभिजीत चव्हाण ने बताया कि जामनेर के स्टेडियम के लिए 17 एकड़ भूमि की आबंटन प्रक्रिया प्रोसेस में है, 5 करोड़ फंड प्राप्त हो गया है। खेल प्रेमियों की मानें तो मेहरूण में मंजूर कराया गया खेल प्रशिक्षण संकुल जामनेर में शिफ्ट किया जाता तो काफ़ी अनुकूल होता। वैसे मेहरूण में प्रस्तावित क्रीड़ा संकुल के निर्माण को लेकर जनता के मन में यह संदेह है की कहीं यह जुमला ना साबित हो। इस सोच का कारण है राज्य सरकार का पूरी तरह से असंवैधानिक होना। और तो और महाजन द्वारा किए गए संकल्पों का सच में ना उतरना। जामनेर मे टेक्सटाइल पार्क, MIDC, वन औषधी अनुसंधान संस्थान, एजुकेशन हब, मेडिकल हब, वाय फाई सिटी समेत कई प्रोजेक्ट की घोषणा हुई लेकिन आज तक एक भी प्रोजेक्ट जमीन पर साकार नहीं हो सका है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading