वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका सभागार मे हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू मौजूद रहे।
बता चलें कि हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है। लेकिन 30 मई को ज्येष्ठ मास चतुर्थ बड़े मंगल को लेकर जगह-जगह धार्मिक आयोजनों व भंडारों के चलते 31 मई दिन बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार गोला में हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों के सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विवेक कुमार दीक्षित के द्वारा मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद अन्य विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अपने संबोधन मे पत्रकारिता की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी पत्रकार सुनता है, पत्रकार निष्पक्ष होता है किसी भी राजनीतिक दल का पत्रकारिता पर कोई भी प्रभाव नहीं होता है। इसीलिए पत्रकारिता का समाज हित मे महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम का संचालन ऐप्जा तहसील अध्यक्ष विवेक कुमार दीक्षित व जिला उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। ऐप्जा गोला तहसील कोर्डिनेटर पंकज मिश्रा ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बधाई देते हुए पत्रकारिता को समाज का आईना बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रविसुत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के समाचार संकलन में आने वाली तमाम दिक्कतों व परेशानियों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही उन्होंने अध्यक्षीय भाषण में आए हुए अतिथियों व पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार होती लाल रस्तोगी, मूलचंद भारद्वाज, ऐप्जा जिला उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, जिला संगठन मंत्री डीपी आर्य, जिला सचिव शेर अली खान, देशराज वर्मा, शैलेंद्र सिंह, संतोष श्रीवास्तव, पूर्णानंद बाजपेई, आशीष तिवारी, रफी अहमद, फराज खान, पवन सक्सेना, अंशिका सक्सेना, नवीन गिरी, शेर अली खान, राजीव अग्निहोत्री, विकास शुक्ला, राजदीप शुक्ला व पंकज शुक्ला सहित तमाम पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.