मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मदरसा मुहम्मदिया जन्नारदेव में एक दिवसीय तालीमी कॉन्फ्रेंस का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मौलाना अरशद मुख्तार अजहरी जामिआ मुहम्मदिया मंसूरा मालेगांव महाराष्ट्र, मौलाना अब्दुल कलाम बिहार, मौलाना इकबाल फैजी सिवनी के द्वारा मुसलमानों के विकास के लिए इस्लामी धार्मिक शिक्षा के साथ सामान्य शिक्षा की आवश्यकता पर तकरीरें की गईं। कार्यक्रम में मदरसा मोहम्मदिया जुन्नारदेव से अपनी शिक्षा पूर्ण करने वाले चार हाफिजों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इन हाफिजों में दो विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की भी परीक्षा मदरसा बोर्ड से पास किया है। कार्यक्रम का मंच संचालन मौलाना अताउल्लाह मोहम्मदी ने किया। सभी वक्ताओं ने धार्मिक शिक्षा कुरआन शरीफ को अनुवाद के साथ पढ़ने पर जोर दिया । मजहबी शिक्षा के साथ सामान्य शिक्षा साइंस, अंग्रेजी, गणित आदि विषयों के साथ शिक्षा ग्रहण करने की समझाइश मुस्लिम समाज को दी गई। इसी क्रम में मौलाना अरशद मुख्तार ने बातचीत के अंदाज में तकरीर की। उन्होंने बीच-बीच में श्रोताओं से प्रश्न किए जिसमें प्रतिदिन कुरआन शरीफ समझ कर पढ़ने के लिए लोगों को उभारा। मौलाना अब्दुल कलाम बिहार ने समाज सुधार के लिए विस्तारपूर्वक तकरीर की।उन्होंने युवाओं में सामाजिक बुराइयों से बचने की सलाह दी। प्रोग्राम में स्वागत भाषण संस्था प्रमुख मौलाना मोहम्मद आबिद असली ने किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *