मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

8 वर्षों से फरार चल रहे 15-15 हज़ार के इनामी छोटू उर्फ अभिजीत गांगुली वाराणसी, नेहाल सिंह वाराणसी को चौक कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
कुंवर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली के नेतृत्व में उ0 नि0 दिनेश चंद्र, उ0 नि0 चंद्रिका प्रसाद आदि पुलिस टीम ने छोटू उर्फ अभिजीत गांगुली थाना कैंट लालपुर पांडेपुर वाराणसी, निहाल सिंह थाना चोलापुर वाराणसी को वाराणसी से गिरफ़्तार किया।
एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह दोनों आरोपी 8 वर्ष से फरार चल रहे थे, मेरे द्वारा इन दोनों पर 15-15 हाज़र रूपए का इनाम घोषित किया गया था। छोटू उर्फ अभिजीत गांगुली, निहाल सिंह दोनों ही वाराणसी के रहने वाले हैं। चौक कोतवाली पुलिस ने वाराणसी से गिरफ़्तार किया है। इनके खिलाफ धारा 394, 397, 411 में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर अग्रिम कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।