ईओ मनीष राय द्वारा रोज़ाना कराई जा रही है फागिंग व किया जा रहा है एंटी लारवा का छिड़काव | New India Times

सद्दाम हुसैन, मोहनलालगंज/लखनऊ (यूपी), NIT:

ईओ मनीष राय द्वारा रोज़ाना कराई जा रही है फागिंग व किया जा रहा है एंटी लारवा का छिड़काव | New India Times

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मच्छर से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाओं को किया जा रहा है व जगह-जगह फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में ईओ मनीष रॉय द्वारा लगातार फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव मोहनलालगंज के नगर पंचायत क्षेत्रों कराया जा रहा है। मोहनलालगंज नगर पंचायत निवासियों को मच्छरों से होने वाली तमाम तरह की बीमारियों से बचाया जा सके इसके लिए अधिशाषी अधिकारी मनीष रॉय द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। राजधानी में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं ऐसे में ईओ मोहनलालगंज मनीष रॉय ने समय से पहले सतर्कता बरती और क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां उत्पन्न न होने पाए इसके लिए रात के अंधेरे के साथ ही दिन के उजाले में भी मच्छरों के प्रकोप से नगर पंचायत निवासियों को बचाने के लिए क्षेत्र में फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव कार्य करवा रहे है।

(1) नगर पंचायत के निवासी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि मोहनलालगंज में जब कोई नया अधिकारी आता है तो उसको थोड़ा समय लगता है अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं में बदलने के लिए निस्संदेह नगर पंचायत अधिकारी द्वारा क्षेत्र में फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव का कार्य दिन और रात कराया जा रहा है।
(2) मोहनलालगंज बस स्टॉप इंचार्ज निरभान सिंह ने बताया कि मेरी ड्यूटी बस स्टैंड पर रहती हैं मैं नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता हूँ जो उनके द्वारा निरंतर मच्छर से बचाओ के लिए जगह-जगह पर फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव करवाया जा रहा है।

By nit