ग्वालियर पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल के घर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर तीन नकबजनों को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपये का मशरूका किया बरामद | New India Times

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल के घर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर तीन नकबजनों को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपये का मशरूका किया बरामद | New India Times

13/14 मार्च 2023 की दरमियानी रात्रि में थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रांर्तगत गोविन्दपुुरी क्षेत्र में रिटार्ड कर्नल के घर में हुई नकबजनी की बारदात कोे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे द्वारा अति0 पुुलिस अधीक्षक शहर-दक्षिण श्री मती -उर- रहमान, भापुसे एवं अति0 पुुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया को थाना विश्वविद्यालय व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त नकबजनी की घटना की पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज के.एम.,भापुसे, सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 मनीष धाकड़ एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमरसिंह सिकरवार द्वारा थाना विश्वविद्यालय एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम को उक्त नकबजनी की वारदात की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना सीसीटीव्ही फुटेज की जांच व तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त घटना के दिन तीन संदिग्धों को घटनास्थल के पास देखा गया था। दिनांक 26.03.2023 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे बदमाशों के हुलिये से मिलते-जुलते तीन संदिग्ध व्यक्तियों को किलागेट के पास ग्वालियर में देखा गया है उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पंहुचकर तीनों संदिग्धों को धरदबोच लिया। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होने स्वयं को ठाटीपुर क्षेत्र का निवासी होना बताया। नकबजनी की वारदात के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उनके द्वारा अपनेे साथियों के साथ मिलकर दिनांक 13/14.03.2023 की दरमियानी रात्री मे थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रांर्तगत गोविन्दपुुरी क्षेत्र में रिटार्ड कर्नल के घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों नकबजनों की निशादेही पर उनके पास से 03 डायमंड की अंगूठी, 01 सोने का नेकलेस, 04 सोने के कंगन, दो जोड़ी सोने के कान के बाले व झुमकी, 01 सोने की चेन, 02 सोने की अंगूठी, 02 लेडिल घड़ी कुल कीमती 10 लाख रूपये का चोरी गया मशरूका बरामद किया जाकर विधिवत् जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों नकबजनों को थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उनसे घटना व चोरी गये मशरूके के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 15.03.2023 को फरियादी रिटायर्ड कर्नल प्रदीप सिंह चौहान ने थाना विश्वविद्यालय आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 13/14.03.2023 की दरमियानी रात्री में कुछ अज्ञात चोर उनके घर में रखे 18 लाख रूपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी गई।

जप्त मशरूकाः 03 डायमंड की अंगूठी, 01 सोने का नेकलेस, 04 सोने के कंगन, दो जोड़ी सोने के कान के बाले व झुमकी, 01 सोने की चेन, 02 सोने की अंगूठी, 02 लेडिल घड़ी कुल कीमती 10 लाख रूपये।

सराहनीय भूमिकाः उक्त नकबजनों को गिरफ्तार करने में निरी0 मनीष धाकड़, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, क्राईम टीम से- म0प्रआर0 अर्चना कंसाना, आर0 प्रदीप यादव, भानू प्रताप कुशवाह, जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, थाना विश्वविद्यालय टीम से- उनि0 रोहित भदौरिया, सउनि0 मनोज वर्मा, भूपेन्द्र कटारे, प्रआर0 हरवीर यादव, आर0 अंगद यादव, राजकुमार पाल, शीलेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading