सच की जीत सरकार के अन्यायपूर्ण मंसूबे हुए धराशायी: विक्रांत भूरिया | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सच की जीत सरकार के अन्यायपूर्ण मंसूबे हुए धराशायी: विक्रांत भूरिया | New India Times

भोपाल में रानी कमलावती रेलवे स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन करने के मामले में झाबुआ से युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था। जिन्हें कोर्ट ने बिना शर्त ज़मानत दे दी और पुलिस की गिरफ्तारी को असंवैधानिक घोषित किया। इस फैसले के बाद श्री भूरिया ने कहा सत्य की जीत हुई और सरकार के अन्यायपूर्ण मंसूबे धराशायी हुए, स्पेशल न्यायालय ने ऐतिहासिक निर्णय दिया। सरकार के दबाव में प्रशासन ने जो कदम उठाया उस पर कोर्ट के द्वारा पुलिस को फटकार भी लगाई गई।

By nit