नकुलनाथ यूथ फोर्स छिंदवाड़ा जिला की बैठक संपन्न | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नकुलनाथ यूथ फोर्स छिंदवाड़ा जिला की बैठक संपन्न | New India Times

नकुलनाथ यूथ फोर्स एक युवा संगठन है जो कि सांसद नकुलनाथ से युवाओं को सीधा जोड़ने का कार्य करता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार संजय पुन्हार की अनुशंसा पर शिवकुमारी बघेल को वार्ड 9 लहगहुआ में नकुल नाथ यूथ फोर्स का अध्यक्ष बनाया गया है। उपस्थित पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सचिन यादव, संजय पतेती, तरन्नुम खान, नगर अध्यक्ष नीलू तिग्राम पार्षद तथा अन्य महिलाएं उपस्थित थीं। इसके साथ ही संजय पुन्हार एवं सुनीता सोमकुवर, तरन्नुम खान की अनुशंसा पर वार्ड अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। नकुलनाथ यूथ फोर्स में नियुक्त होने पर संजय पुन्हार सुनीता सोमकुवर के द्वारा नवनियुक्त सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर संजय पुन्हार ने कहा कि हम आशा करते हैं कि आप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, हम आपके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

By nit