पांच वर्ष की अलीजा ने रखा पहला रोजा, अल्लाह से मांगी इंसानियत के खैर की दुआएं | New India Times

विशेष प्रतिनिधि, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

पांच वर्ष की अलीजा ने रखा पहला रोजा, अल्लाह से मांगी इंसानियत के खैर की दुआएं | New India Times

तांबापुर निवासी एक पांच साल मासूम बच्ची ने तपती धूप में जिंदगी का पहला रोज़ा रखा और शाम के समय सूर्य अस्त के साथ ही अफ्तार कर रोजा खोला। इस पावन अवसर पर उसने दुआएं मांगी की मेरा रोजा अल्लाह कुबूल कर और इंसानियत को कोरोना के कहर से बचा। ऐसा यकीन अपनी इबादत पर रखते हुए पांच वर्षीय आलिजा रियाज काकर ने रमज़ान का रोज़ा रखा।
मुसलमानों समेत सभी वर्ग में उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। वालिद रियाज वजीर काकर, इमरान हाफिज काकर, उस्मान हमीद काकर, हुस्सनोद्देन मोईनुद्दीन काकर और मोहसिन शफीउद्दीन काकर ने उसे बधाई दी है।

By nit