यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

कौलारी वासियों द्वारा धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा के मुख्य अतिथि एवं नेताजी बांके लाल जी लोधा की विशिष्ट अतिथि में स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत समिति सैंपऊ के प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह कुस्बवाह उपेंद्र कुसबाह मुकेश रावत जी सरपंच सखबारा लाड ली मोहन सरपंच टेहरी धौलपुर ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्ष सिंबू दयाल लोधा युवा नेता जनक सिंह तगावली सूरज कुमार जाटव सरपंच चितौरा कप्तान सिंह पूर्व सरपंच चितौरा कैलाशी पूर्व सरपंच सरकाना कंप्यूटर उपसरपंच कोलारी भगवान सिंह पूर्व सरपंच मुसल पुर कनासिल सरपंच प्रीति कुशवाहा मुसल पुर की सरपंच ललिता कुमारी जाटव सूरज कुमार जाटव नगला खरगपुर सरपंच मनोज लोधा कुरेदा सरपंच मीनेश जाटव निदेरा कला सरपंच सुनीता जाटव रतन सिंह लोधा प्रदेशाध्यक्ष वीरांगना अवंतीबाई लोधी ब्रिगेड राजस्थान पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद कुशवाह सहित उप तहसील कोलारी के सभी सरपंच पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कोलारी उप तहसील वासियों द्वारा कोलारी को उप तहसील बनाने पर विधायक साहिबा का भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जनता जनार्दन के द्वारा कार्यक्रम के बीच बीच में पूरा प्रांगण शोभा रानी कुशवाहा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, शोभा रानी कुशवाहा जिंदाबाद, बीएल कुशवाहा जिंदाबाद बीएल भैया जिंदाबाद के नारो से गुंजाय मान रहा जिसमें साथ ही पूरे क्षेत्र वासियों द्वारा विधायक शोभा रानी कुशवाहा का साफा माला और सौल उड़ाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें पूरे जन समुदाय द्वारा हाथ उठाकर एमएलए के साथ तन मन धन से पूरी तरह समर्पित रहने का वादा किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने एमएलए द्वारा किए गए कार्य उप तहसील कोलारी सखवारा रपट पर पुल निर्माण मालोनी खुर्द रपट पर पुल निर्माण सहित पुलिस चौकी खोलने सहित लगभग 40 से ज्यादा कार्य 70 लाख से करोड़ करोड़ों रुपए तक के विकास कार्यों के लिए एमएलए शोभा रानी कुशवाहा जी का धन्यवाद एवं आभार जताया। एमएलए शोभा रानी ने कोलरी उप तहसील वासियों के लिए हमेशा ही किसी भी कार्य में साथ देने की बात कही और कहा कि हमेशा आपकी मांगों के लिए मैं लड़ती रहूंगी जब तक आप मुझे विधानसभा में पहुंचाते रहोगे मैं आपके प्रत्येक कार्य के लिए तन मन धन और पूरी ताकत से समर्पित रहूंगी और आपके कार्यों को करवाऊंगी। पूरी जनता जनार्दन ने उनका बहुत ही आभार जताया। सरपंच लाडली मोहन जी त्यागी एवं सरपंच मुकेश रावत जी अन्य सरपंच तथा जनप्रतिनिधियों ने हमेशा विधायक जी का साथ और समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर नवल देव विश्वेंद्र सिंह लोधा पहलवान भूप सिंह त्यागी देवेंद्र लोधा पुरुषोत्तम बघेल कंप्यूटर उपसरपंच कैलाश पूर्व सरपंच झम्मन सिंह कॉप्रेटिव सोसायटी अध्यक्ष थान सिंह वार्ड पंच दीपक शर्मा रमेश बघेला केदारी बघेला वासुदेव मीनेश भूरा फौरन सिंह अशोक त्यागी राकेश बद्री प्रसाद राम प्रसाद रजक डालचंद गजे सिंह पाल सिंह काशीराम सूरज बच्चूसिंह गुमान सिंह वासुदेव गौरी शंकर मोहन प्रकाश देवेंद्र ठाकुर बनवारी गौतम सिंह कप्तान सिंह गब्बर सिंह मनोज त्यागी किरोड़ी लाल हरिओम साबिर खान पप्पू हिंदुस्तानी जाटोली सहित कोलारी उप तहसील की कार्यक्रम आयोजक युवा एवं वरिष्ठ टीम सहित हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीराम लोधा एवं सरपंच भीकम सिंह कुशवाहा जी के द्वारा किया गया।
