मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भावसार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र कुमार जूनागढ़े भावसार ने इस प्रतिनिधि को बताया कि बुरहानपुर के भावसार समाज की एक बेटी ने कीर्तिमान स्थापित कर मध्य प्रदेश में बुरहानपुर समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय हिंगलाज जयंती में समाज की जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया था उसके बाद एक और कीर्तिमान सामने आया है जिससे समाज बंधुओं का सर ऊंचा हुआ है। अधिवक्ता भूपेंद्र जुनागढ़े भावसार ने बताया कि सहकारिता विभाग के कर्मठ और जांबाज सिपाही और फिलहाल मध्य प्रदेश के रायसेन में पदस्थ सीएस जूनागढ़े बुरहानपुर वाले की सुपुत्री डॉ. मुस्कान जूनागढे़ को पीपुल्स डेंटल एकेडमी भोपाल आडिटोरियम में गत रविवार को आयोजित एक गरिमामय ग्रेज्युएशन सेरेमनी प्रोग्राम में मुख्य अतिथि व कॉलेज के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसरो के हाथों से बीडीएस की डिग्री प्रदान की गई। मुस्कान ने 06 विषयों में विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर डिग्री हासिल की। उन्हें अवार्ड, मेडल देकर सम्मानित किया गया। लड़की के पिता सीएस जूनागढे और माता अर्चना (लीना) जुनागढ़े ने बताया कि यह मुस्कान की लगन, निरंतर अध्ययन मेहनत व बुजुर्गो के आशीर्वाद का परिणाम है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक ठाकुर श्री सिंह शेरा भैया, नवल सिंह सरकारी शक्कर कारखाना बुरहानपुर के अध्यक्ष श्रीमती किशोरी देवी ठाकुर, सहकारिता विभाग बुरहानपुर के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों, मध्य प्रदेश राज्य पावर लूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों, सहकारी संस्थाओं के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों प्रतिनिधियों, भावसार समाज बुरहानपुर के अध्यक्ष संतोष देवताले, समाज संरक्षकगण सुरेश नवलखे, मुकेश मगरे, सचिव कैलाश भागवत, दिलीप चौधरी, लालबाग भावसार समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजू भावसार, सचिव कन्हैया भारोटे, सेवा निवृत्त शिक्षक समाज सेवी जगदीश जूनागढे, संजय जूनागढे, एडवोकेट भूपेन्द्र कुमार जूनागढे, नारायण जूनागढे, रमेश जूनागढे, कमल जूनागढे, निलेश जूनागढे, पार्षद अमित जयंतीलाल नवलखे, दिलीप चौधरी राजेश काशीकर राधेश्याम भावसार जितेंद्र मगरे प्रदीप पवार अखिल भारतीय भावसार युवा महासभा युवा परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अजय भावसार विपिन भावसार किशोरीलाल जुनागढ़े, इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों आदि ने बिटिया मुस्कान एवं माता पिता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बिटिया के उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की मंगल कामना की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.