मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के बहादरपुर रोड पर पिछले 1 वर्ष पूर्व प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरूआत हुई। यह हॉस्पिटल इन दिनों जिले के साथ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में भी सुर्खियों में बना हुआ है।
संचालक ऋषि बंड ने बताया की हमारे द्वारा सेवा का एक छोटा सा संकल्प लिया गया हैं। जिसमे चैत्र नवरात्री के दौरान 22 मार्च से 30 मार्च राम नवमी तक हमारे प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जो भी कन्या जन्म लेगी उस कन्या को प्रिशियस लाइफ केयर मल्टी स्पेशीलिटी हॉस्पिटल की ओर से 11000 हजार रुपए की एफ डी बनाकर दी जाएगी। संचालक ऋषि बंड ने कहा कि हमारी पूरी टीम का कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इसके पूर्व भी इस हॉस्पिटल ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक आदरणीय पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आगमन पर ऐसी ही अनोखी स्कीम लॉन्च की थी।
