रोजगार क्षमता में वृद्धि, काॅरपोरेट तत्परता एवं कौशल विकास कार्यक्रम विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

रोजगार क्षमता में वृद्धि, काॅरपोरेट तत्परता एवं कौशल विकास कार्यक्रम विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ | New India Times

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में रोजगार व्यापकता में वृद्धि, काॅरपोरेट तत्परता एवं कौशल विकास कार्यक्रम विषय चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ दिनांक 22 मार्च 2023 को ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग जगत में कार्य करने हेतु अथवा भविष्यात्मक दृष्टिकोण से तैयार करना है।
इस चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जीटीटी फाउण्डेशन की सहभागिता से आने वाले सत्र में प्लेसमेंट से संबंधित तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया।
इस चार दिवसीय कार्यशला को बार्कलेज बैंक के द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इस कार्यशाला को दो चरणों में बांटा गया है, जिसमें संस्था के करीब 750 छात्र भाग लेंगे।
प्रथम चरण – मार्च 22-25, 2023 छात्रों की संख्या – 424
द्वितीय चरण – मार्च 27-31, 2023 छात्रों की संख्या – 326
इस कार्यशाला के उद्घाटन में संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी भी उपस्थित रहे और छात्रों से रूबरू होते हुए डाॅ. जोशी जी ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ आपका अनुभव जो आप अपने जीवन में प्राप्त करते है उसका सर्वाधिक महत्व होता है। आप सभी को ज्यादा से ज्यादा काॅरपोरेट अनुभव को प्राप्त करना चाहिए जिससे कि आपके जीवन में दीर्घकालिक स्थिरता प्राप्त करें।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में जीटीटी फाउण्डेशन के मुख्य ट्रेनर के रूप में सुश्री साइनी मेनन, सुश्री प्रिती मेहरोत्रा, श्री सुचित्र शर्मा एवं सुश्री शर्मिष्ठा सेठ मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र में संस्था के अध्यापकगण स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। इस कार्यशाला के समन्वयक सहायक प्राध्यापक संजय गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को चार दिवसीय कार्यक्रम से सम्बंधित विषयों से अवगत कराया।

By nit