सहायक नगर आयुक्त द्वारा मथुरा में कब्रिस्तान की दीवार व कब्रों को क्षतिग्रस्त किए जाने काे लेकर राेष, बहुजन मुक्ति मोर्चा ने जिलाधिकारी से की शिकायत | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

सहायक नगर आयुक्त द्वारा मथुरा में कब्रिस्तान की दीवार व कब्रों को क्षतिग्रस्त किए जाने काे लेकर राेष, बहुजन मुक्ति मोर्चा ने जिलाधिकारी से की शिकायत | New India Times

आज मथुरा शहर में कब्रिस्तान वक्फ संख्या 74 व 858 स्थित मछली मंडी भरतपुर गेट मथुरा पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल के द्वारा उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के आदेशों की अनदेखी कर बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए कब्रिस्तान की दीवार एवं कब्रों को क्षतिग्रस्त किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। इससे पहले भी नगर आयुक्त द्वारा सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयास किया गया था। जिसकी शिकायत बहुजन मुक्ति मोर्चा ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से की। वहीं कब्रिस्तान वक्फ संख्या 74 व 858 के नुमांदाे ने पत्रकाराे काे बताया कि, दिंनाक 13. 03. 23 को मथुरा प्रशासन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट वक्फ बोर्ड के बीच बैठक का दौर चला आैर कब्रिस्तान की जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने, शहर मे शांति व्यवस्था बनाए रखने कहा। लेकिन नगर आयुक्त ने आज फिर प्रशासनिक अधिकारियों काे गुमराह करके कब्रिस्तान की बाउंड्री बुलडोजर से तोड़ दी।

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के कागजात में भी कब्रिस्तान की जमीन है। वही नगर निगम भी वक्फ कब्रिस्तान की जमीन को अपनी बता रहा है। नगर निगम मथुरा इससे पहले भी मथुरा के गांव इशापुर व सरस्वती कुंड स्थित कब्रिस्तान की जमीन काे अपनी बताकर कब्जा कर नगर निगम ने अपना बोर्ड लगा चुका है।
विरोध में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय मथुरा को संबोधित ज्ञापन देने पहुचे। बहुजन मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया है, कि उपरोक्त कब्रिस्तान उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के रिकॉर्ड में पंजीकृत वक्फ है उपरोक्त वक्फ कब्रिस्तान के सौंदीर्यकरण एवं विकास कार्य कराए जाने हेतु लखनऊ वक्फ बोर्ड से कई बार आदेश जारी किए जा चुके हैं मगर नगर निगम मथुरा वृंदावन के द्वारा हर बार जबरन कब्रिस्तान के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न की जाती रही है। ज्ञापन मे सहायक नगर आयुक्त महोदय के द्वारा कब्रिस्तान की दीवार व कब्रों को क्षतिग्रस्त किए जाने एवं असभ्य भाषा का प्रयोग कर आमजन को उकसाने को लेकर सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कराने की मांग की गई मांगे ना माने जाने की स्थिति में बहुजन मुक्ति पार्टी आंदोलन करने पर बाध्य होगी
इस मौके पर छत्रपाल सिंह निषाद, जितेंद्र सिंह अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच, अरुण कुमार, बबलू कुरैशी, हाजी जाहिद, आसिफ कुरेशी, रज्जू कुरैशी, मुन्ना मलिक, अबरार मेंबर, गब्बर कुरैशी, राहुल अफरीदी, हैदर अली, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

By nit