मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल एवं मैक्रो विजन अकैडमी बुरहानपुर के संचालकगण सर्वश्री आनंद चौकसे और श्री कबीर चौकसे के संयुक्त निर्देशन में ऑल इज वेल हॉस्पिटल द्वारा रविवार 12 मार्च 2023 को मोमिन जमात खाना, अंसार नगर बुरहानपुर में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया, जिसमें लगभग 1400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी एवं प्रसूति एवं स्त्री रोग, नाक, कान, गला रोग, ई सी जी, शुगर , बी.पी., सूखी खासी आदि की जांच की गई। इस शिविर में मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, संस्था के सचिव एडवोकेट हाजी शाहिद अंसारी, बोहरा समाज के समाज सेवक मंसूर सेवक, आल इज़ वेल हॉस्पिटल के मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम, बुरहानपुर के यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ एजाज़ अनवर अंसारी, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष की टीम के सरपरस्त सदस्यों सरदार एवं सरपंचों में आरिफ़ अंसारी अलीग,अनवर चौधरी,बुरहानपुर के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर शकील खान, शकील बादल, अब्दुल गनी, मोहम्मद हारून, इक़बाल हुसैन,रियाजुल हक अंसारी, ज़ाकिर मद्दन, डॉक्टर शोएब, डॉक्टर वसीम, डॉक्टर फ़राज़ खिलजी, मोहम्मद अमीन, मोमिन जमात के ऑफिस सेक्रेट्री मोहम्मद फारूक चिश्ती द्वारा विशेष एवं उल्लेखनीय सहयोग प्रदान कर शिविर को सफल बनाया गया।
