राशन गबन करने वाले संचालक पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही, खाद्य अधिकारी कर रहे हैं जांच | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

राशन गबन करने वाले संचालक पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही, खाद्य अधिकारी कर रहे हैं जांच | New India Times

जनपद पंचायत क्षेत्र जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावर खुर्द ग्राम पटनिया पेसा एक्ट के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में संचालक दिसंबर महीने में 10 ग्रामीणों का फ्री राशन और पैसे वाला राशन नहीं दिया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने खाद अधिकारी को काफी दे दिया गया है दिसंबर महीने का 10 लोगों को राशन एवं कुछ को जनवरी का राशन एवं फरवरी का राशन नहीं दिया गया इसकी शिकायत खाद अधिकारी को की गई परंतु ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या का निराकरण नहीं किया गया है ऐसे में जनता जनार्दन कारवाही की आस में आक्रोश पनप रहा है परंतु ऐसे लोगों पर जो राशन गवन करते हैं गरीबों का उन पर क्यों कार्यवाही लेट लतीफ हो रही है इसके चिंता ग्रामीणों में सता रही है ग्रामीणों का आरोप ये भी है कि सोसाइटी किसी के नाम पर है और संचालन कोई और कर रहा है ऐसे में इशारों इशारों में जनता जनार्दन द्वारा जिला पहुंचकर कार्यवाही की बात भी कही गई प्रकाश से पहले स्थानीय स्तर के अधिकारी इस ओर ध्यान देकर निराकरण कर पाएंगे यह एक ग्रामीणों में चिंता का विषय बना हुआ है।

जांच का प्रतिवेदन दे दिया गया है जांच की जा रही है: खाद्य अधिकारी जुन्नारदेव राघवेंद्र सिंह।

By nit