अवैध कोयला परिवहन करते हुए छोटा हाथी (टैम्पो) को पकड़कर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

अवैध कोयला परिवहन करते हुए छोटा हाथी (टैम्पो) को पकड़कर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार | New India Times

जुन्नारदेव थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुधवारा पुलिया के समीप अवैध कोयले से लदी एक बिना नंबर के छोटा हाथी लेकर जा रहा था पुलिस कार्यवाही करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 83/23 धारा 379, 414 भा द वि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाया गया जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। कोयले की कीमत पुलिस के अनुसार लगभग ₹12000 बताई जा रही है। छोटा हाथी वाहन जुन्नारदेव थाने में जो के बिना नंबर प्लेट के है अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया, आरक्षक चंद किशोर रघुवंशी द्वारा आरोपी पर शिकंजा कसा गया है। फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

By nit