अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
मथुरा जनपद में हर साल रंगोत्सव का आयोजन किया जाता है। ब्रज की होलियों में बरसाना एवं नन्दगांव की लठामार होली, दाऊजी का हुरंगा, गोकुल की छड़ीमार होली, मथुरा व वृन्दावन की रंगभरनी एकादशी आदि प्रमुख आयोजन होते हैं। होली के इन परम्परागत आयोजनों पर आयोजित होने वाले रंगोत्सव-2023 का दिनांक 27 फरवरी 2023 से प्रारभ किया जाना प्रस्तावित है।
बृज की प्रसिद्ध होली के कार्यक्रमों को भव्यता एवं दिव्यता से मनाये जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। रंगोत्सव कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए प्रदेश के माननीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह एवं माननीय गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा बरसाना में ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं जनपद की अधिकारियों की एक साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में रंग उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली बरसाना की लट्ठमार होली, नंदगांव की होली एवं ब्रज के अन्य स्थान पर होने वाली होली के कार्यक्रमों को भव्यता एवं दिव्यता से मनाये जाने की तैयारियों पर गहन विचार विमर्श किया गया। ब्रज की होली के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों को पूरी भव्यता से मनाये जाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उनका कहना है कि ब्रज के सभी स्थानों पर होने वाली होली के कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे,
लठमार होली की व्यवस्थाओं को पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में गत वर्ष की भांति इस वर्ष विश्व विख्यात मेला रंगीली होली 2023 (लठमार होली) दिनांक 27 फरवरी को सम्पन्न कराया जाना है। शांति एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये ।
बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.