राजस्थान में 40 आर.ए.एस., 3 नगर निगम कमिश्नर, 9 उपखंड अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर | New India Times

अशफ़ाक़ कायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान में 40 आर.ए.एस., 3 नगर निगम कमिश्नर, 9 उपखंड अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर | New India Times

राज्य सरकार ने 40 आरएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस लिस्ट में तीन नगर निगम कोटा, भरतपुर और उदयपुर के कमिश्नर बदले गए है। वहीं फील्ड पोस्टिंग में तैनात 9 उपखण्ड अधिकारियों को भी बदला है। इसके अलावा फील्ड ऑफिसर के तौर पर तैनात 7 उपखण्ड अधिकारी (एसडीओ) को भी बदला है जबकि 8 अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) के भी ट्रांसफर किए गए हैं।

कार्मिक विभाग से जारी लिस्ट के मुताबिक वासुदेव मालावत कमिश्नर नगर निगम उदयपुर, अनुराग भार्गव नगर निगम कोटा उत्तर और सुभाष चन्द्र गोयल को नगर निगम भरतपुर का कमिश्नर बनाया है। इसके अलावा हिम्मत सिंह बारहठ को यूआईटी चित्तौड़गढ़ और सुनीता चौधरी को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

इन अधिकारियों के भी हुए ट्रांसफर…
कजोड़मल डूंडिया एमडी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग और वित्त एवं सहकारी विकास निगम जयपुर
राजेश वर्मा एमडी, अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त विकास निगम जयपुर।
महावीर खराड़ी एडीएम डीग (भरतपुर)
सुरेश कुमार एडीएम, दौसा
राजपाल सिंह अतिरिक्त संभागीय आयुक्त्, कोटा
कैलाश चंद शर्मा अतिरिक्त आयुक्त, पंचायती राज विभाग जयपुर
अखिलेश कुमार पीपल अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर
राकेश कुमार सीईओ माडा, सीकर
प्रिया भार्गव अतिरिक्त रजिस्ट्रार, रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर
सुमन पंवार डिप्टी डायरेक्टर, सैनिक कल्याण बोर्ड, जयपुर
रतन कुमार एडीएम, भरतपुर
राकेश कुमार (प्रथम) एडीएम, सीकर
रेखा सामरिया एडिश्नल कमिश्नर, पंचायती राज विभाग जयपुर
अशोक कुमार मीणा एडिश्नल डायरेक्टर, प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर
सत्यनारायण आमेटा डीएसओ, बारां
प्रभाती लाल जाट एडिश्नल कमिश्नर, माडा जयपुर
कपूर शंकर मान डिप्टी कमिश्नर, आईजीएनपी बीकानेर
नन्दकिशोर राजोरा सीईओ माडा अजमेर
नरेश सिंह तंवर डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम हैरिटेज, जयपुर
संगीता मीणा डिप्टी डायरेक्टर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर
राजेश मेवाड़ा एडीएम, बाली (पाली)
सरोज ढाका डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम हैरिटेज, जयपुर
राजेश सिंह (द्वितीय) एडीएम, अजमेर
दुर्गा शंकर मीना एडीएम, बारां
श्योराम वर्मा एडीएम, डीडवाना (नागौर)
अरविंद शर्मा एसडीओ, फागी (जयपुर)
प्रमोद सीरवी प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जोधपुर
नरेन्द्र कुमार मीणा (प्रथम) एसडीओ, केशोरायपाटन (बूंदी)
मनीषा एसडीओ, सैंथल (दौसा)
विकास मोहन भाटी एसडीओ, सरवाड़ (अजमेर)
सुभाष चन्द्र हेमानी एसडीओ, धम्बोला (डूंगरपुर)
सुनीता यादव (द्वितीय) भूमि अवाप्ति अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण।
बलबीर सिंह एसडीओ, परबतसर (नागौर)
भावना सिंह विशेषाधिकारी (भूमि), यूआईटी कोटा
पंकज कुमार एसडीओ, मारवाड़ जंक्शन (पाली)।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading