25 हाजर के इनामी सरगना सहित 5 शातिर ठग हुए गिरफ्तार | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

25 हाजर के इनामी सरगना सहित 5 शातिर ठग हुए गिरफ्तार | New India Times

एसओजी एवं थाना सदर बाजार पुलिस ने 25 हाजर के इनामी (सरगना) सहित पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। ये
मुम्बई, लखनऊ, शाहजहांपुर सहित कई शहरों को निशाना बना चुके हैं।

रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, उ0 नि0 अमित चौहान थाना सदर बाजार, उ0 नि0 मनोज कुमार थाना सदर बाजार आदि पुलिस टीम ने 25 हाजर का इनामी (सरगना) शहाबुद्दीन गाजी लखनऊ, जावेद शाहजहांपुर, कमाल अहमद खान उर्फ नवी मुंबई, रिज़वान थाना मिर्जापुर शाहजहांपुर, मो0 ताहिर थाना मिर्जापुर शाहजहांपुर को रविवार सुबह तड़के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।

एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जिसमें सबका अपना-अपना काम है। ये लोग दो प्रकार से अपराध करते हैं, एक तो गैंग के कुछ सदस्य ग्राहक बनकर मोबाइल फोन की दुकान पर जाकर मोबाइल फोन पसन्द करते हैं तथा फोन पसन्द आने पर उसका मोल भाव करके फोन का बिल अपने नाम से बनवाकर पेमेन्ट करने के लिये दुकानदार का एकाउन्ट नम्बर, आईएफएससी कोड एवं उसका मोबाइल नम्बर ले लेते हैं तथा फिर फोन करके अन्य स्थान पर मौजूद अपने अन्य साथी को फोन करके उक्त सूचना उपलब्ध कराते हुए उक्त नम्बर पर फर्जी एनईएफटी का मैसेज भेजा कराते हैं जो आईसीआईसीआई की वेबसाइट के माध्यम से दुकानदार के पास आता है तथा मैसेज को देखकर यह प्रतीत होता है कि उसके एकाउन्ट में रूपये आ गये हैं और दुकानदार मोबाइल फोन एवं बिल इन्हें दे देता है। चूँकि इनके नाम से मोबाइल फोन का असली बिल होता है तो ये लोग आसानी ने अच्छी कीमत पर उस फोन को बेच देते हैं। दूसरी प्रकार के अपराध में ये लोग एक स्थान पर जाकर एक आफिस किराये पर लेते हैं तथा एक फर्जी नाम पते से कम्पनी रजिस्ट्रर्ड कराते हैं और फिर एजेंटों के माध्यम से कपडा इत्यादि माल मंगाते हैं और पहली बार में कम एमाउन्ट का माल मंगाकर उसका पेमेन्ट कर देते हैं तथा फिर करीब 15 से 20 दिन के बाद कई एजेंटों से लाखों का माल लेकर रातो-रात आफिस में ताला लगाकर भाग जाते हैं तथा दूर किसी स्थान पर जाकर माल को सस्ते दामों पर बेचकर रूपया आपस में बांट लेते हैं। धोखाधडी के अपराध में इनके द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के वेब पेज इन्स्टा बैंकिंग का प्रयोग किया जाता है जिसका प्रयोग मूल रूप से बैंक द्वारा ग्राहको को लाइन में लगने से बचने एवं पेपरलेस वर्क के लिये किया जाता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading