फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

विकास खंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरा मोहम्मद पुर में चकबंदी हेतु विभाग के आला अफसर को उस समय मायूस होना पड़ा जब अधिकांश ग्रामीण एक जुट होकर चकबंदी का विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में चकबंदी की जरुरत नहीं है क्योंकि दौरान चकबंदी कर्मचारियों द्वारा चकों को इधर उधर हटाने के एवज में अवैध वसूली की जा रही है। ग्राम सभा में खेतोँ में आने जाने हेतु प्रयाप्त चकमार्ग है। चकमार्गो की पटाई अभी तक नहीं कराई गई है। किसी को रास्ते की समस्या नहीं है।ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत में 2009 से चकबंदी प्रक्रिया सक्रिय है, इस बीच कर्मचारियों द्वारा खेतोँ को इधर उधर फर्जी तरीके हटाया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि खेतों को सही करने के लिए उनसे से अवैध धनराशि की मांग की जा रही है। अतः किसानों ने निर्णय लिया है कि चकबंदी प्रक्रिया रोकने के लिए आवश्यकता पड़ी तो जिला स्तर तक आंदोलन किया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.