लापता 11 वर्षीय बच्चे का मिला शव, स्कूल संचालक निकला आरोपी, फिरौती के लिये किया गया था अपहरण | New India Times

आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:

लापता 11 वर्षीय बच्चे का मिला शव, स्कूल संचालक निकला आरोपी, फिरौती के लिये किया गया था अपहरण | New India Times

फरियादी धीरेन्द्र शर्मा नि० श्रीरामनगर अटेर रोड भिण्ड जो कि 21 वीं वाहिनी एसएएफ जिला खेरागढ छत्तीसगढ़ में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात है, फरियादी ने दिनांक 08.11.22 को अपने 11 वर्षीय लड़का आर्यन शर्मा के गुम होने की सूचना थाना देहात पर दी जिस पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया पुलिस अधीक्षक भिड़ द्वारा घटना की गमभीरता को देखते हुये स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड के साथ तलाश में जुट गये थाना देहात पुलिस के साथ-साथ थाना सिटी भिण्ड सायबर सेल भी बच्चे की तलाश में लगा दिये गये पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये दो टीमें ग्वालियर इटावा रवाना की गयी दिनांक 09.11.22 सुबह आरकेडी स्कूल के पास खाली प्लाट में प्लास्टिक बोरी में एक बच्चे की मिलने की सूचना मिली मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर स्वयं पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा आरोपी की पतारसी का जिम्मा लिया गया पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं बच्चे के सम्पर्क में रहने वालों से जानकारी एकत्रित की गयी तथा आधुनिक तकनीकिया स्क्वॉड टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया पुलिस द्वारा घटना में कड़ी से कड़ी मिलाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा आरती स्कूल के संचालन पर संदेह गहराता गया जिसे हिरासत में लिया जाकर बारीकी से पूछताछ की गयी तो उसने अपने 5 अन्य साथियों के साथ जुर्म करना कबूल किया तथा बताया कि वर्ष 2019 में कोविड लॉकडाउन होने से वह आर्थिक तन्गी में आ गया था तथा क्रिकेट का ऑनलाइन सटटा भी खेलने लगा जिससे और भी कर्जा बढ़ता गया उसने जिन लोगों से पैसे ब्याज पर उधार लिये थे वह चुकाने के लिये और लोगों से पैसे उधार ले लिये कर्ज ज्यादा होने से कर्जदार उस पर पैसे वापस करने के लिये दबाव बनाने लगे इसके चलते उसने शासकीय कर्मचारी के बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई ताकि पैसे का इंतजाम शीघ्र अतिशीघ्र हो सके करीब 3-4 दिन पहले स्कूल के पास रहने वाले धीरेन्द्र शर्मा छुट्टी पर आया था इसी अवसर का आरोपी ने फायदा उठाया और गुरुनानक पर्व होने से स्कूल में अवकाश होने से स्कूल में कोई नहीं था आरोपी स्कूल संचालक ने बच्चे को चाकलेट का लालच देकर इशारे से बुलाया और उसे रस्सी से खेल-खेल में बांध दिया उसके बाद उसका वीडियो बनाया फिरौती हेतु वीडियो बनाकर योजना के अनुसार उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी मोबाईल में इंटरनेट न होने के कारण वीडियो बच्चे के परिजनों को नहीं भेजा जा सका लाश को ठिकाने लगाने के लिये उसने अपने साले व अन्य आरोपियों का सहयोग लिया योजना के अनुसार दो लोगों के साथ मोटर साईकिल से रात्रि में स्कूल पर आया स्कूल संचालक द्वारा शव को उठाकर स्कूल की छत से बगल में पड़े खाली प्लाट में फेंक दिया उपर से फेंके गये शव को दोनों रिश्तेदारों द्वारा उठाकर ठिकाने लगाना था पुलिस पर नजर रखने के लिये एक लोग को लगाया गया था किन्तु पुलिस की सख्ती एवं घेराबन्दी के कारण शव को ज्यादा दूर नही ले जा पाये और खाली प्लाट में ही छोड़कर भाग गये मामले में आरोपी स्कूल संचालक समेत कुल 08 आरोपीगणों को हिरासत में लिया गया है घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल प्लास्टिक की बोरी रस्सी को जप्त किया गया।

उक्त सरहानीय कार्य में निरी०विनोद सिंह कुशवाह थाना प्रभारी देहात, निरी० जितेन्द्र मावई थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उनि रविन्द्र संगर उनि दीपेन्द्र यादव, उनि शिवप्रताप सिंह, उनि आलोक तोमर, उनि मवई पनि रवि तोमर उनि रविन्द्र तोमर, उनि यादव राजनि रामनरेश टुम्बेलकर सउनि सत्यवीर सिंह प्रभार के भदोरिया, मृगेन्द्र जादौन, सोनेन्द्र गुरुवास तोमर आर मिश्रा, अभिषेक गुप्ता सन्दीप राजावत, बृजनन्दन प्रदीप मदौरिया, गुरुदास सोही,रवि यादव की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading