थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा वीरडीपी पोर्टल के माध्यम से शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकलों व नकबजनी का लगभग 10 लाख की चोरियों का मशरुका किया बरामद | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा वीरडीपी पोर्टल के माध्यम से शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकलों व नकबजनी का लगभग 10 लाख की चोरियों का मशरुका किया बरामद | New India Times

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी ऐशबाग सी.एस. राठौर के नेत्रत्व में टीम गठित कर वीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन चोर/नकबजन को पकड कर कुल 8 दो पहिया वाहन एंव तीन नकबजनी का खुलासा कर कुल 10 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 04/10/2022 मेहता मार्केटके सामने मंदिर के पास ऐशबाग एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लिए खङा दिखा जो पुलिस को आता देख हङवङा सा गया. संदेह होने पर उसके पास मिली मोटरसाइकिल होण्डा यूनीकार्न क्र. एमपी-04/जेएम-5510 को वीडीपी पोर्टल की सहायता से सर्च किया जो थाना ऐशबाग से चोरी होना पाया गया. नाम पता पूँछा तो अपना नाम अफजल अली पिता मेहबूब अली उम्र-30 साल नि.रामा कालोनी लालघाटी थाना कोहेफिजा भोपाल हाल नि.कुए वाली मस्जिद के पास आबिद अली वकील के मकान के सामने इन्द्रा कालोनी थाना टीला जमालपुरा भोपाल का बताया संदेही के पास मिली मोटर साइकिल के संबध में कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया. बाद आरोपी को पुलिस सहायता केन्द्र न्यू सुभाष नगर पर पूँछतांछ किया तो बताया कि मैंने लगभग एक माह पहले बङी मस्जिद के पास बाग फरहत आफजा से मोसाईकल चोरी किया था चोरी गई मो.सा. जप्त किया गया वाद आरोपी के संबध में निवास के संबधित थाना कोहेफिजा से जरिये वायरलैस सेट के सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की गई जिन्होने थाना कोहेफिजा का आदतन चोर व नकवजन होना वताया आरोपी आदतन चोर व नकवजन होने के कारण अन्य चोरियो व नकबजनियो के संबंध में पूछ ताछ की गई तो आरोपी अफजल अली द्वारा थाना ऐशबाग , अशोका गार्डन, टीला जमालपुरा से मो.सा. चोरी व नकबजनी करना बताया तथा एक अन्य वाहन चोर जावेद उर्फ चिकना पिता जमाल खां उम्र 37 साल नि-ग,न,01म.न.109 बागफरहत अफजा ऐशबाग भोपाल को गिरफ्तार कर थाना ऐशबाग से चोरी गई मोटर साईकल जप्त की गई ।

थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा वीरडीपी पोर्टल के माध्यम से शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकलों व नकबजनी का लगभग 10 लाख की चोरियों का मशरुका किया बरामद | New India Times

धरपकड में शामिल पुलिस टीम- आरोपियों को पडकनें में एस.एच.ओ. सी एस राठौर के नेतृत्व में सउनि बाबूजी माथुर, प्र.आर.38 लोकेन्द्र सिहं सोलंकी, प्रआर2790 राजीव रघुवंशी, प्र.आर.2897 संतोष मंदरे, प्रआर 1028 अतुल चौकसे, प्र.आर.2722 शेख अनीश, आर 971 अजय शर्मा, आर. 251राधेश्याम, तथा साईबर मददगार आर. 2630 विश्वप्रताप सिंह भदौरिया, आर 3352 पुष्पेन्द्र भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1- अफजल अली पिता मेहबूब अली उम्र-30 साल नि.रामा कालोनी लालघाटी थाना कोहेफिजा भोपाल हाल नि.कुए वाली मस्जिद के पास आविद अली वकील के मकान के सामने इन्द्रा कालोनी थाना टीला जमालपुरा भोपाल।

2- जावेद उर्फ चिकना पिता जमाल खां उम्र 37 साल नि-ग,न,01म.न.109 बागफरहत अफजा ऐशबाग भोपाल को गिरफ्तार कर थाना ऐशबाग।

जप्त मशरुका –

क्र. अप.क्र. धारा. थाना जप्त मशरुका
1 372/22 457,380 भादवि ऐशाबाग 2 सोने के हार तथा, 1 सोने की चैन
2 373/22 457,380 भादवि ऐशाबाग 2 जोड चाँदी के विछिया, चाँदी की पायल व आर्टीफिसियल ज्वेलरी मय वाक्स के, घङी, कपडो का बेग
3 375/22 379भादवि ऐशाबाग हार्नेट मोटर साईकल MP04QL6795
4 424/22 457,380 भादवि ऐशाबाग खाने पीने के बर्तन
5 399/22 379भादवि ऐशाबाग मो.सा. होण्डा यूनिकान MP04 JM 5510
6 445/22 379भादवि ऐशाबाग मो.सा. TVS स्टार सिटी.MP04 MF 4910
7 452/22 379भादवि ऐशाबाग मो.सा. पेशन प्लस क्र.MP04 NQ 0588
8 455/22 379भादवि ऐशाबाग एक्टिवा क्र.MP04 SN 6198
9 596/22 379भादवि अशोका गार्डन एक्टिवा क्र.MP04 SN 3816
10 158/22 379भादवि टीलाजमालपुरा मोपेड सुजुकी क्र.MP04 SJ 7660
11 453/22 379भादवि ऐशबाग मो,सा. यामाहा MP04 QE 6857


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading