पुलिस लाइन में एसपी ने शस्त्रों का पूजन कर दी बली | New India Times

आशिफ शाह ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:

पुलिस लाइन में एसपी ने शस्त्रों का पूजन कर दी बली | New India Times

विजयादशमी पर्व के अवसर पर जिले के पुलिस लाइन तथा सभी थाना, चौकियों में अस्त्र-शस्त्रों व वाहनों की मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया पुलिस लाइन के शस्त्र पूजन में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, डीएसपी अरविंदर शाह, डीएसपी पूनम थापा, देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाह, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मावई, भारोली थाना प्रभारी अनिता गुर्जर, ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिकरवार, अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर पुलिस लाइन के जवान सम्मिलित हुए विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान ने अस्त्र-शस्त्रों व वाहनों की पूजा कर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियाें के साथ जिले वासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कि दशहरे पर शस्त्र पूजन करने का रिवाज काफी पुराना है ऐसे में हमेशा शस्त्रों के साथ रहने वाले पुलिस के जवान शस्त्र पूजन से कैसे पीछे रह सकते हैं ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता हैं, उसमें विजय यानी सफलता मिलती है. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करते हुए शस्त्र पूजन में सर्वप्रथम पुलिस लाइन में रखे शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया तत्पश्चात पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा तलवार से कद्दू के बकरे की बलि दी गई जिसके बाद अधिकारियों द्वारा खुले प्रांगण में हर्ष फायर किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading