अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, जलगांव/धुले़ (महाराष्ट्र), NIT:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथराव खडसे ने शिंदे – फड़नवीस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाता है तो सरकार दूसरे ही दिन गिर जाएगी, मंत्री बनने के लिए सभी बागी विधायकों में होड़ मची हुई है. विधायकों की आपसी तनातनी को देखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार लंबित पड़ा हुआ है. इस लिए चुनाव के एक महीने पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इस तरह का सनसनीखेज वक्तव्य खडसे ने दिया है। 50 खोके मिले किस नाम का मंत्री पद खामोशी बैठो इस तरह जिले के पांचों विधायकों का मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है.इस तरह का सनसनीखेज खुलासा खडसे ने किया जिससे ज़िले की राजनीति में हड़कंप मच गया है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विधायक खडसे ने कहा कि राकांपा ने आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसलिए शिंदे गुट के विधायक किशोर पाटिल के निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व विधायक दिलीप वाघ विधानसभा के पहले दावेदार हैं. इसलिए आगामी चुनाव के अनुरूप तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जनसंवाद यात्रा के माध्यम से नागरिकों से संवाद किया जाएगा.
खडसे ने किया शिंदे सरकार की आलोचना करते हुए शिवसेना के बागी विधायकों पर प्रहार करते हुए कहा कि शिंदे समूह में जलगाँव से पांच विधायकों में मंत्री पद के लिए खींचतान है.शुरुआत में मंत्री पद के लिए कई कारें मुंबई गईं, लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे ने उनके कान में कहा कि पचास खोके मिले हैं तो किस बात का मंत्री पद चाहिए.जिसके चलते जिले के पाचों विधायक शांत बैठे हैं। इस तरह खडसे ने राज्य सरकार की जमकर खिल्ली उड़ाई.
एकनाथ खडसे भडगांव-पाचोर विधानसभा क्षेत्र में राकांपा की जनसंवाद यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधायक सतीश पाटिल, जिलाध्यक्ष रविंद्रभैया पाटिल, पूर्व विधायक दिलीप वाघ, महिला जिलाध्यक्ष मंगला पाटिल सहित अन्य मौजूद रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.