कोई भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे: रविकांत गर्ग | New India Times

अली अब्बास, मथुरा (यूपी), NIT:

कोई भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे: रविकांत गर्ग | New India Times

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रविकांत गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने संयुक्त रूप से विभिन्न संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु तथा व्यापार निर्यात कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति की विधिवत जानकारी ली तथा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन-जन के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सभी अधिकारीगण टीम भावना के साथ स्वप्रेरणा से कार्य करके जिले का चहुँमुखी विकास करें और जनपद को आगे ले जाने में अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारकर पात्रजनों को लाभान्वित किया जाए और यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाए। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ व सहायता बिना किसी व्यवधान के मिलनी चाहिए।
पूर्व अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों की समस्त समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई एवं स्ट्रीट लाइट का विशेष ध्यान रखा जाये l उन्होंने साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या पर निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र की सभी स्ट्रीट लाइटों को निरंतर जलाया जाये और जहां पर स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हैं या नहीं लगी हुई हैं, उन्हें तुरन्त ठीक कराया जाये और नई स्ट्रीट लाइट लगायी जायें तथा औद्योगिक क्षेत्र में नालों की सफाई निरंतर करायी जाये l सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें, फैक्ट्री, कारखानों आदि में अग्नि यंत्र लगवाने का कार्य करे l बैठक में विद्युत एवं अन्य विभागों को प्रेषित औद्योगिक प्रार्थना पत्र, औद्योगिक साइट क्षेत्र की सफाई कराने, औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का अनुरक्षण, अग्नि शमन विभाग द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में फायर ऑडिट किये जाने, औद्योगिक इकाईयों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रदूषणों, औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्यायें का निस्तरण करने के निर्देश दिए गए l उद्योग क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने, बड़े वाहनों के आवागमन, उद्योग क्षेत्र में कूड़े की समस्या, नालों को ढकने का कार्य, सड़कों की मरम्मत एवं चैड़ीकरण, बैंकों द्वारा उद्योग क्षेत्र में दिये जाने वाले ऋणों की स्वीकृति की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए गए l बैठक में सीएफओ प्रमोद कुमार, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल सहित अन्य सम्बन्धी अधिकारीगण मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading