मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर डाकवाड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर शहर के हाल ही में सेवानिवृत्त हुवे 11 शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। इस आयोजन में शहनाज़ परवीन, रज़िया यूसुफ,अब्दुल अज़ीज़, साजिदा खानम, मुस्तफा बोहरा, नरेंद्र मोदी, निरुपमा कमल भरतीया, प्राणवीर सिसोदिया, लता कपूर, हसीना फकरूद्दीन, कैलाश करोले को शॉल, श्री फल एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रोटरी क्लब ने अपने क्लब के सदस्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

शाला शिक्षक जैन सर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रोजेक्ट चैयरमेन मंसूर सेवक ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। एक शिक्षक अपने स्कूल में विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से शिक्षा देता है। चैयरमेन मेघा अनिल भिड़े ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उनके साथ साथ समाज को भी लाभ पहुँचा कर अपना अमूल्य योगदान देता है।कार्यक्रम में पधारे अतिथि एवं सेवानिवृत्त शिक्षक प्राणवीर सिसोदिया ने भी उदबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन रोशन शाह ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रियल जयराज जैन, सचिव अशोक सी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रफुल मुंशी, डॉ विजय गरकल, संदेश जैन, जयप्रकाश लखोटिया, सुशील वर्मा एवं समस्त रोटरी सदस्य, क्लब के समस्त शिक्षकगण एवं 200 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.