यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

हजरत बुरहान शाह बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर एक आलीशान मुशायरे का आयोजन उर्स कमेटी के द्वारा किया गया और उर्स कमेटी के सदर नौशाद खान उनके द्वारा पुराने शहर स्थित हजरत बुरहान शाह बाबा की दरगाह पर उर्स मुबारक के मौके पर स्थानीय शायरों के द्वारा मुशायरा किया गया. मुशायरे के प्रोग्राम की मुख्य अतिथि धौलपुर कांग्रेस नेत्री शालिनी शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि धौलपुर नगर परिषद सभापति खुशबू चौधरी रहीं. मुख्य अतिथि शालिनी शर्मा ने सर्वप्रथम दरगाह पहुंचकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई, कमेटी के सदर नौशाद खान व उनकी टीम के द्वारा प्रोग्राम में तशरीफ लाई मुख्य अतिथि शालिनी शर्मा का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया. प्रोग्राम की विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति खुशबू चौधरी का भी कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया. इस पर शालिनी शर्मा ने कमेटी के सदर नौशाद खान व उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारा धौलपुर सदियों से कौमी एकता की मिसाल बना हुआ है और मैं दुआ करती हूं कि आगे भी हमारा आपसी भाईचारा इसी तरह बना रहे. मंच का संचालन मुजफ्फर खान के द्वारा किया गया. इस मौके पर नूर धौलपुरी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आजाद मिर्जा, बबलू खान, छावनी गुड्डू कुरैशी, भूरा खान, रईस खान, इब्राहिम खान, सलमान खान, राजेश मिर्जा, सनी खान, राजा खान सहित अधिक संख्या में जयरीन उपस्थित थे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.