अबरार अहमद खान /मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना गौतम नगर की पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड कर उनके पास से 5 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गौतम नगर की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नारियल खेडा के रेषम केन्द्र गोल घेरे के पास दो लडके एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन MP04SH8636 लिए खडे़ हैं और सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर कर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गये हुल्ये के अनुसार दो लडके रेषम केन्द्र गोल घेरे के पास सफेद रंग की एक्टिवा वाहन MP04SH8636 लिए खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे स्टाफ की मदद से घेराबंदी करके पकड कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन लोगों ने उक्त वाहन गौतम नगर क्षेत्र से चोरी करना बताया।पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम राजा बैरागी उर्फ गोस्वामी पिता घनष्याम बैरागी उम्र 27 साल निवासी- पटेल नगर थाना मण्डीदीप जिला रायसेन राजा विष्वकर्मा कृष्णाकांत पिता परूषोत्तम विष्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी- इतवारा बाजार जिला नरसिंह पुर हालः- मण्डीदीप जिला रायसेन का होना बताया.
पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि उक्त वाहन के अलावा दोनो ने मिलकर एक मो0 सा0 बजाज सी0टी 100 विषाल शादी हाल के पास हनुमानगंज क्षेत्र से , एक होण्डा साईन मो0 सा0 टी0एम0 कान्वेन्ट स्कूल के पास कोहेफिजा क्षेत्र से, एक एक्टिवा काले रंग की सेन्ट्रल लाईबे्ररी गेट के पास तलैया क्षेत्र से तथा एक हीरो स्पेल्डर प्रो काले रंग की शनिवार बाजार मण्डीदीप क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपियो के कब्जे से चोरी गये कुल 5 वाहन कीमती मशरूका – 2,00000/- बरामद किया गया। थाना प्रभारी निरी. सौरभ पाण्डेय, उनि. इरषाद अंसारी़, सउनि. अजीज खान, सउनि. चन्द्रमोहन मिश्रा, प्र0आर0 विष्वजीत भार्गव, प्र0आर0 महेन्द्र राजपूत, प्र0आर. ओमप्रकाष एवं आर0 जोगेन्द्र द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.