मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

आज 9 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतपत्रों के जरिए वोट डाले जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को 8 मत दे स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से बूथों के लिए रवाना कर दी गई,
इस मौके पर सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, सीओ तथा बीएसएफ के जवानों सहित अन्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल दिन शनिवार को मतदान के पश्चात समस्त मतदान दलों की वापसी राजकीय पॉलिटेक्निक जलालाबाद रोड को बनाया गया है तथा वहीं पर समस्त शील्ड रिकॉर्ड को बनाए गए स्टाफ रूम में अभी रक्षित कराया जाएगा 12 अप्रैल को मतदान के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज जलालाबाद रोड का चयन किया गया है पता 9 अप्रैल को दिन शनिवार को मतदान प्रस्तावित है व 12 अप्रैल को दिन मंगलवार को मतगणना होगी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर में कुल 18 मतदान स्थल तथा जनपद पीलीभीत में मतदेय स्थल बनाए गए हैं शहजानपुर जनपद में मतदाताओं की संख्या 2440 तथा जनपद पीलीभीत में मतदाताओं की संख्या 1753 है सिंह ने बताया कि विधान परिषद निर्वाचित हेतु सभी अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारियों की तैयारी के साथ उड़नदस्ता टीम सहित स्थाई निगरानी टीम का गठन किया गया है जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से डॉक्टर सुधीर व समाजवादी पार्टी से अमित कुमार 2 निर्दलीय प्रत्याशी विश्वदीप व श्रीमती नजमा बेगनम सहित चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने व शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग देने की अपील की व बताया कि संपूर्ण प्रतिक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शिता से संपन्न होगी उन्होंने बताया कि किसी भी मतदाता को सहायक अपरिहार्य परिस्थितियों में ही पूरी जांच के बाद ही दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी वासियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.