मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती मध्य प्रदेश मीडिया संघ जुन्नारदेव के कार्यालय में मनाई गई. इस दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ के समस्त पत्रकारों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
मीडिया संघ के सचिव मोहम्मद इसराइल द्वारा कहा गया कि माखनलाल चतुर्वेदी भारत के ख्याति प्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार थे जिनकी रचनाएँ अत्यंत लोकप्रिय हुईं। सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के वे अनूठे हिंदी रचनाकार थे। प्रभा और कर्मवीर जैसे प्रतिष्ठत पत्रों के संपादक के रूप में उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जोरदार प्रचार किया और नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वह गुलामी की जंज़ीरों को तोड़ कर बाहर आए। इसके लिये उन्हें अनेक बार ब्रिटिश साम्राज्य का कोपभाजन बनना पड़ा। वे सच्चे देशप्रेमी थे और 1921-22 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए जेल भी गए। उनकी कविताओं में देशप्रेम के साथ-साथ प्रकृति और प्रेम का भी चित्रण हुआ है।
पंडित जी लगभग 79 वर्ष की आयु अपने जीवन को जिया और अनेकों रचनाएं और कहानियों के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई उनका निधन 30 जनवरी 1968 को हुआ.
इस दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सन्नी गोदवानी द्वारा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि पंडित जी का जन्म 4 अप्रैल 1889 को मध्यप्रदेश के (होशंगाबाद) नर्मदा पुरम जिले के (बाबई ग्राम) वर्तमान माखन नगर में हुआ था पंडित जी द्वारा देश के प्रति समर्पित होकर आजादी के पूर्व से ही देश हित में कार्य किए गए थे एक अच्छे लेखक कहानीकार के साथ-साथ वे पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते थे स्वतंत्रता आंदोलन में माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा लगातार ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपनी लेखनी को तेज रफ्तार से रखा गया है महाकौशल प्रांत से असहयोग आंदोलन में पहली गिरफ्तारी देने वाले व्यक्ति के रूप में भी उनकी अमित छाप है स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पंडित जी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है उन्हें कविता कहानी और पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेकों पुरस्कार भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किए गए हैं
कार्यक्रम के दौरान राकेश यादव लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी सचिन राय विजय मालवीय अश्विनी गोदवानी सूरज विश्वकर्मा सहित मीडिया संघ के अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.