वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने को लेकर सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में वह सोमवार को पीएचसी पतरासी पहुंचे। जहां फैली अव्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उनके निरीक्षण में मेडिकल ऑफिसर और एएनएम (संविदा) अनुपस्थित मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर सोमवार सुबह एसएसबी की तीसरी वाहिनी द्वारा 191 नवआरक्षी की ट्रेनिंग के दीक्षांत परेड में शामिल हुए। इस दीक्षांत समारोह में आईपीएस आईजी सीमांत मुख्यालय रत्न संजय मुख्य अतिथि थे वहीं एसपी खीरी संजीव सुमन सहित विभिन्न एसएसबी की वाहिनिओं के अधिकारी स्टाफ शामिल हुआ। जिसके बाद वह तिकुनिया जैन कॉलोनी स्थित श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि रक्तदान करना किसी महादान से कम नहीं है। क्योंकि यह ऐसी जरूरत है जिसे ना तो बनाया जा सकता है और ना ही पैदा किया जा सकता है। किसी को जीवन देना रक्तदान का मूल मंत्र है। इसे बढ़ावा देकर हम समाज सेवा कर सकते हैं।
इसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरासी पहुंचे। करीब 10:30 पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष वर्मा सहित एनम संविदा सुधा देवी अनुपस्थित मिले। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फैली अव्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। यहां उन्होंने झाड़ियां कटवाने के निर्देश दिए। इसी के साथ लल्ला सिंह को डिलीवरी रजिस्टर उपलब्ध कराने, स्टाफ नर्स कात्यायनी को जिला महिला अस्पताल में एपिज़योटमी के प्रशिक्षण, स्टाफ नर्स रीता को एक सप्ताह के हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सहित वैक्सीन के लिए फ्रिज, लेबर रूम में पानी की व्यवस्था, छत व दरवाजे की मरम्मत और पीएससी के चारों तरफ फिट बाउंड्री बनाने हेतु लेखाकार से पत्राचार सहित लैब असिस्टेंट गोविंद शर्मा को तत्काल पीएससी पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए, जो कि करीब डेढ़ साल से कोविड कमांड सेंटर लखीमपुर में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता से उन्हें सैंपल कार्य से तत्काल मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अधीक्षक को दिए गए निर्देशों की रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने और प्रोग्रेस रिपोर्ट 14 दिनों के भीतर के एसीएमओ डॉ. बीसी पंत को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.