मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

एसओजी थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर लुटेरों के गैंग का किया खुलासा करते हुए 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड, लूट के रुपए आदि बरामद हुआ है.
बृजेश कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी, रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, विक्रम कुमार उ0 नि0 यू0टी0 कोतवाली, उ0 नि0 संतोष कुमार, मोनू यादव, शैलेंद्र कुमार, राजाराम पाल सिंह हे0 कां0 क्राइम ब्रांच, उदयवीर सिंह हे0 कां0 क्राइम ब्रांच, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह क्राइम ब्रांच, तौसीम हैदर क्राइम ब्रांच अजी पुलिस टीम ने नगरिया मार्ग पर डैम के पास रमेश चंद्र के निर्माणाधीन मकान से साहसी मुठभेड़ के बाद घेराबंदी कर राहुल अंगुरिया उर्फ राहुल मौर्या नि0 मो0 नवादा इंदयपुर एसएस कॉलेज के सामने थाना कोतवाली, अनुरूप सागर उर्फ अन्नू निवासी चीनी मिल ऑफिसर कॉलोनी थाना तिलहर, आदित्य कुमार वर्मा उर्फ लक्की नि0 मो0 काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली, मो0 फैज नि0 काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली, कुलदीप राठौर नि0 मो0 बिजलीपुरा बर्फ खाने के पास थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया, अभियुक्तों के पास से लूट के ₹5000 लूट का मोबाइल, बैग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल आदि बरामद हुआ है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम पांच लोग आपस में दोस्त व रिश्तेदार हैं हम लोगों ने मिलकर एक गैंग बना रखा है हम लोग मोटरसाइकिल जो मौके पर मिली है व फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लोगों से मोबाइल, बैग इत्यादि लूट की घटना करते हैं 31 मार्च को तिलहर में अनुरूप सागर के घर के पास चीनी मिल ग्राउंड में मिले थे जहां पर हम पांचों लोगों ने लूट की योजना बनाई थी और बख्शी तिराहे पर आकर खड़े हो गए तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से शहजानपुर की तरफ जा रहा था अनुरूप सागर ने बताया कि या मोटरसाइकिल वाला व्यक्ति अच्छे घर का लग रहा है इसकी पीठ पर बैग टंगा है जिसमें पैसे हो सकते हैं हम लोगों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पीछे चल दिए एक मोटरसाइकिल मो0 फैज व कुलदीप राठौर, आदित्य कुमार थे दूसरी पर राहुल अंगुरिया था जो पहले से पीछे पीछे चल रहा था मौका पाकर नगरिया मोर चौकी से आगे रिंग रोड पर उसकी मोटरसाइकिल रोककर तमंचा दिखाकर डरा धमका कर बैठता था मोबाइल लूट लिया था.
एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए 5 लोगों को सारी मुठभेड़ में किया गिरफ्तार जिनके पास से लूट के ₹5000 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लूट का बैग मोबाइल आधार कार्ड आदि बरामद कर थाना कोतवाली में कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.