राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

प्रदेश के युवा जिन्होंने पुलिस आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उन्हें शारिरिक दक्षता परिक्षण हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा और शिक्षा विभाग के सहयोग से ट्रेनिंग देगा, ताकि युवा अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेगें। उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग की सहमति के बाद ऐसे युवाओं की सहायता के लिए उन्हें प्रशिक्षण और अभ्यास कराने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बताया कि पुलिस विभाग में पुलिस आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं, अगले अवसर में उन्हें शारिरिक दक्षता परिक्षण में जाना होगा. अधिकांशतः अभ्यर्थी विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी को खेल की विधाओं जैसै “रनिंग, लम्बीकूद, गोला फेक” की सही जानकारी नहीं पता होता है, इसलिए वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

खेल और युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग इस की सही टेक्निक और ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगा. जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, डीईओ तथा महाविद्यालय के प्राचार्य, की एक कमेटी गठित होगी और जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी समिति के सचिव होंगे. कलेक्टर के आदेशानुसार विकासखंड में प्रशिक्षण हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ट्रेनिंग व्यवस्था प्रभारी, महाविद्यालय के खेलाधिकारी ट्रेनिंग प्रभारी और विकासखंड समन्वयक सहयोगात्मक रूप से कार्य करेंगे. विकासखंड देवरी में 1 अप्रैल 2022 से सुबह 06:00 से 09:00 बजे तक शासकीय महाविद्यालय खेल परिसर देवरी में पुलिस आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 30 से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग “रनिंग 800 मीटर, लम्बीकूद, गोला फेक” का अभ्यास आर. के. जैन विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग देवरी, अभिषेक गोयल खेलाधिकारी उच्च शिक्षा विभाग देवरी, वसीम राजा खान विकासखंड समन्वयक खेल और युवा कल्याण विभाग देवरी द्वारा कराया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.