अंबेडकर नगर जिला में जीत की मंजिल से बस एक कदम दूर हैं दोनों प्रत्याशी | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अंबेडकर नगर जिला में जीत की मंजिल से बस एक कदम दूर हैं दोनों प्रत्याशी | New India Times

जिले में दो सीटों पर भगवा फहराने वाली भाजपा के सामने 2017 का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है मगर पांचों की पांचों सीटों पर भाजपा पर सपा और बसपा भारी पड़ गए हैं और सभी सीटें हारने के कगार पर हैं। टांडा विधानसभा क्षेत्र में सपा ने यहां राममूर्ति बर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। टांडा विधानसभा में भाजपा और बीएसपी के खिलाफ जमकर नाराजगी है, स्वास्थ्य सुविधाएं की भारी कमी है जनता ने कहा कि इस बार सपा की सरकार बनने जा रही है।
जिले में सियासी तासीर लगातार गरमाती जा रही है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे सियासत चरम पर पहुंच रही है। राजनीतिक घटनाक्रम मौसम की तरह रंग बदल रहा है। दिन गुजरने के साथ सीटों पर समीकरण भी बन और बिगड़ रहे हैं। अकबरपुर बीएसपी सीट से चंद्र प्रकाश वर्मा और टांडा सीट से राममूर्ति बर्मा जनता की निगाह में सबसे आगे।
जिले की पांचों सीटो पर बसपा और सपा के बीच कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस बार भाजपा के सामने 2017 का प्रदर्शन दोहराकर गढ़ बचाना मुश्किल दिख रहा है।
अकबरपुर से सपा प्रत्याशी रामअचल राजभर के सामने अस्तित्व बचाने की बड़ी चुनौती है।
अब इस चुनावी दंगल में कौन गढ़ और कौन अस्तित्व बचा पाता है, यह देखना दिलचस्प होगा। जलालपुर विधानसभा बीएसपी प्रत्याशी मजबूत स्थिति में है।
वही 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में मोदी लहर में भाजपा ने जिले की दो सीटों पर भगवा फहराया था और 3 पर बीएसपी, टांडा में साइकिल की रफ्तार खूब तेजी से चल रही है। क्षेत्र की जनता ने अभी से ही अपना विधायक राममूर्ति वर्मा को चुन लिया है मगर यह तो 10 मार्च को ही स्पष्ट होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading