5 दिसंबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शिक्षकों ने बैठक कर की चर्चा | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

5 दिसंबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शिक्षकों ने बैठक कर की चर्चा | New India Times

राजस्थान शिक्षक संघ युवा धौलपुर के 5 दिसंबर को शिव पवैनी पैलेस सरमथुरा रोड बाडी में 11 बजे से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन हेतु तैयारी बैठक शिव पवैनी पैलेस में आयोजित की गई जिसमें संघ की जिला कोर समिति के सदस्यों ने भाग लिया। जिला महामंत्री भरत सिकरवार और मुकेश मीणा ने बताया कि 5 दिसंबर को आयोजित होने वाले शैक्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा, जिला शिक्षाअधिकारी प्रारंभिक केदार गिरी, जिलाशिक्षाअधिकारी डाइट धौलपुर महेश मंगल, मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल, सीबीईओ बाड़ी बसेड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, सैंपऊ, धौलपुर सपूत डॉ रामकेश सिंह परमार, रामकेश मीणा सुनीपर सरपंच तथा बाड़ी बसेड़ी सरमथुरा प्रधान, बाड़ी बसेड़ी सरमथुरा चेयरमैन, सैंपऊ सरमथुरा उपप्रधान, जयवीर पोसवाल प्रदेशअध्यक्ष अभायु गुर्जर महासभा, इंद्रजीत नागर बसेड़ी अतिथि के रुप में भाग लेंगे। जिला संयोजक मनोज मीणा ने मांगपत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संघ की प्रमुख मांग वर्ष 2004 के बाद के एनपीएस पीड़ित कर्मचारी के लिए एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करवाना, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति मिले जिससे शिक्षक अपने मूल कार्य को अच्छे से कर सकें, ग्रेड पे केंद्र के समान लागू हो, पीडी हेड वेतन भी पीईईओ व्यवस्था से उठे, इसके साथ ही जिले की स्थानीय प्रकरणों एसीपी, स्थायीकरण एवं अन्य समस्याओं पर गहन मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश संयोजक भागेंद्र परमार और प्रदेश सचिव रामलखन अजर ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक शामिल करने की अपील की। जिला अध्यक्ष मनीष पहाड़िया ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी जिसमें मंच संचालन व्यवस्था अतुल चौहान, व्याख्याता के सहयोग हेतु भरत सिकरवार, विनोद प्रजापति, सुनील शर्मा, अतिथि बैठक व्यवस्था भागेंद्र परमार, मनोज मीणा, लक्ष्मीकांत शर्मा, स्वागत सम्मान की जिम्मेदारी पारसराम पंवार, विक्रमजीत परमार, जितेंद्र वर्मा, अनुशासन कमेटी जनक राजपूत, कैलाश चाहर, दुलीचंद, शिवराज मीणा, संतराम मीणा, जितेश मीणा, दिग्विजय सिंह, मीडिया बैठक व्यवस्था अजमल पठान, पवन राजावत, आमिर खान, रजिस्ट्रेशन व्यवस्था बाडी, बसेड़ी सरमथुरा, सैंपऊ, धौलपुर से दो-दो शिक्षक, भोजन व्यवस्था कमेटी में केलाश चाहर, हलुका, रामलखन अजर, प्रभाव शर्मा, दीपक, तेजवीर, सूरज डागुर, मुकेश चंद, बैग वितरण कमेटी में राजवीर पहलावत, भगेंद्र परमार, वीपी पोसवाल, विजय बिलोनिया, मुकेश मीणा आदि रहेंगे। बैठक में जिले के सभी ब्लॉक एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading