यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल 2021 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में शिक्षा विभागीय अधिकारियों के साथ जिला कलक्ट्रेट एडीएम चेम्बर में बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में भाग लेने के लिए और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जागरूक करें साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में बताएं। ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के अंतर्गत कबड्डी,टेनिस बॉल क्रिकेट, वालीबॉल, हॉकी बालक व बालिका दोनों के लिए,शूटिंग बॉल बालक वर्ग,खो-खो बालिका वर्ग हेतु खेलों का आयोजन किया जा रहा है इनमें से किसी खेल में रुचि के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने प्रति पीईईओ, ग्राम पंचायत 400 छात्र छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु
एवं प्रति प्रारंभिक शिक्षा के विधालयों में कम से कम 100 विधार्थियों,स्थानीय इच्छुक आयु सीमा के तहत पात्र खिलाडियों के नामांकन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजकीय एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत एवं अन्य के पंजीकरण हेतु भी विकल्प खुला हुआ है। 12 नवम्बर तक 1 लाख से अधिक पंजीकरण हेतु निर्देश दिए है। दिए गए टारगेट को पूर्ण करने पर जोर देते हुए रजिस्ट्रेशन कराने की शत प्रतिशत पालना कराना शुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन हेतु www.rssc.in के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल एप्प डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, सीडीईओ मुकेश गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा, एडीईओ बीरी सिंह, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा, सीबीईओ सैंपऊ कृष्णा कुमारी, सीबीईओ बसेड़ी राजेन्द्र कुमार मीणा, सीबीईओ बाड़ी दाऊदयाल शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.