अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुंदेलखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने कल दतिया गेट के बाहर जनसंपर्क किया। जनता से मिलकर उन्हें बुंदेलखंड राज्य के फायदे समझाए। जनता को बताया कि बुंदेलखंड राज्य बनाने की ताकत उनके हाथ में है लेकिन जब तक जनता वोट नहीं देगी तब तक बुंदेलखंड राज्य आंदोलन गति नहीं पकड़ेगा।
इस दौरान नुक्कड़ सभा की गई.

दतिया गेट झांसी के बाहर निकल सभा को संबोधित करते हुए कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा की बुंदेलखंड राज्य को सभी सरकारों ने लूटने का काम किया है, इस कारण बुंदेलखंड में रोजगार की कमी है, शिक्षा के साधन नहीं है साधन नहीं है, हमें पूरी ताकत पृथक बुंदेलखंड राज्य के लिए लगानी है ।इस बार के चुनाव में जनता को अपना वोट बुंदेलखंड राज्य के पक्ष में देना होगा वोट की ताकत से ही दिल्ली सरकार को यह पता चलेगा कि बुंदेलखंड की जनता अब जाग गई है और राज्य चाहती है जब तक हम वोट की ताकत का एहसास नहीं कराएंगे तब तक कोई भी सरकार राज्य नहीं बनाएगी।
आज के जनसंपर्क के कार्यक्रम में विक्रम सिंह राठौर, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद नईम मंसूरी, जिला अध्यक्ष बाबू सिंह यादव, नगर अध्यक्ष राज सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिसोदिया, आरिफ शेख, शंकर तिवारी, देवेंद्र कुमार अहिरवार, पायल यादव, दीपक परिहार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.