मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के बुद्धिजीवियों और धार्मिक विद्वानों की ओर से त्रिपुरा की घटनाओं को लेकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन बुरहानपुर के एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में त्रिपुरा में हो रही घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए मस्जिदों पर हमला करने वाले एवं इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के संबंध में अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

ज्ञापन पर जामिया अशरफिया इज़हार उल उलूम, लोहार मंडी, बुरहानपुर के मुख्य संचालक हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी, धार्मिक विद्वान हजरत मौलाना कलीम अशरफ अशरफी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नगर की सुन्नी धार्मिक संस्थाओं के अधिवक्ता, खलील अंसारी अशरफी सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय में भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा की घटना को लेकर आज नगर में दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए हैं। एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में शाह चमन वली संगठन की ओर से दिया गया है। दूसरा ज्ञापन धार्मिक विद्वानों और बुद्धिजीवियों से किया गया है। विगत कई दिनों से भारत के त्रिपुरा में धार्मिक स्थलों पर हमला करने की शिकायतें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है किंतु केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिए जाने से मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है और बुरहानपुर सहित भारत के कोने कोने में इस मामले को लेकर ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.