टूटी सड़क से मुसीबत में ग्रामीण, लोक निर्माण विभाग इस रोड से है अनभिज्ञ | New India Times

वी. के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

टूटी सड़क से मुसीबत में ग्रामीण, लोक निर्माण विभाग इस रोड से है अनभिज्ञ | New India Times

जिला मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर विकास खण्ड नकहा क्षेत्र के अंतर्गत रामापुर से बहराइच रोड पर बेडनापुर पुल से गुरूद्वारा के पास से होते हुए महेवागंज को जोडने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से बदहाल है। इस सडक पर जनता के रहनुमा नेतागण अधिकारी सभी लोग निकलते हैं लेकिन इसको बनवाने के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो माह में सूबे की सडकों को गढ्ढा मुक्त बनाने के आदेश दिए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र के ग्रामीणों को लगा कि यहाँ की सडक भी गढ्ढामुक्त हो जायेगी लेकिन जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण कोई अधिकारी यहाँ देखने तक नहीं जाता है जिसका आलम यह है कि इस सडक की हालत अत्यन्त दयनीय बनी हुई है।सूबे में भले ही सडकों को गढ्ढामुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा हो लेकिन सबसे बडी बात यह है कि ज्यादातर गाँवों के सम्पर्क मार्ग बदहाल है।अब सोंचने वाला विषय है कि सूबे के मुखिया के आदेश इस सडक पर लागू होंगे कि नहीं यह रोड पहाडाबेहण निबहापुरवा कौरैया धारा कौरैया संजर कौरैयापुरवा गौरतारा सेवकहा बसहिया देवरिया अमकोटवा जोलाहनपुरवा बनवारीपुर सिंगनिहा आदि सैकडो गाँवो को जोडती है लेकिन फिर भी मुख्य सडक अनदेखी के चलते ध्वस्त है।बहराइच मुख्य रोड से महेवागंज तक सैकडों गाँवों को जोडने वाली यह सडक हजारों लोगों के आवागमन में बाधा बनी हुई है।यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।टूटी सड़क व बरसात में गढ्ढों में भरे पानी से सैकडो ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है और सबसे ज्यादा परेशानी छात्र छात्राऔ को होती है।यातायात की दृष्टि से सैकडों गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग व्यस्त भी रहता है। सैकड़ों स्कूली बच्चों का आवागमन रहता है साथ ही किसानों के अनाज व गन्ने से लदे भारी वाहन भी इसी टूटे मार्ग से निकलने को मजबूर हो रहे है।इस रोड के हालात इतने बदतर हैं कि दोपहिया वाहन भी बड़ी मशक्कत से निकल पाते हैं इस रोड पर यह आलम है कि रात्रि में कई बार ग्रामीण फिसलकर गिर चुके हैं। मगर अफसोस इस बात का है कि न तो इस पर प्रशासन ही गंभीर है और न ही जनता के रहनुमा नेतागण ही गम्भीर हैं जो चुनावी वादे बडे बडे करते है इसके साथ ही न तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को ही इस रोड पर देखने की फुर्सत है वहीं इस रोड पर महाविद्यालय भी बना हुआ है जहाँ हजारों की संख्या में छात्र छात्राएँ शिक्षा ग्रहण करने आते है खादी की इस कार्य प्रणाली से लोग नाराज भी हैं लोक निर्माण विभाग तो इस ओर से मुंह मोड़ अनभिज्ञ है इस मार्ग की सडक जगह जगह टूट गई है साथ ही जगह-जगह गड्ढों में बदल गयी है और सडक पूरी तरह धँस चुकी है जबकि सडक पर जल भराव होने से गड्ढों से निकलना दुश्वार हो गया है। सबसे बडी बात यह है कि यदि रात को किसी की तबियत खराब हो जाये या फिर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लेकर जाना पडे तो मरीज को अस्पताल तक लाने मे मरीज रास्ते मे ही दम तोड देगा क्षेत्रीय लोगो ने जिला प्रशासन से सडक बनवाने की माँग की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading