मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव के मुख्य स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ के पद पर पदस्थ आर.आर. सिंह अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के चलते अपनी विवादित कार्यप्रणाली के लिए चर्चित रहते हैं, इनका व्यवहार आम जनमानस व अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए भी संतोषजनक नहीं है. इसके पूर्व भी इनके द्वारा नसबंदी शिविर व कई स्वास्थ्य कैंपों में घोर लापरवाही बरती गई व कई मामले में फर्जीवाड़ा किया गया जिसकी शिकायत पूर्व में भी कलेक्टर महोदय और सीएम हेल्पलाइन में भी की जा चुकी है जिसके कारण इनको कलेक्टर से जमसे फटकार झेलनी पड़ी थी. इसी क्रम में 31:10:2021 को एक भयानक सड़क दुर्घटना में डूंगरिया निवासी तरंग रघुवंशी को भी गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया था जहाँ मौजूदा डॉक्टर के द्वारा उसे तत्काल छिंदवाड़ा जिला अस्पताल ले जाने कहा गया. परिजनों द्वारा प्रांगण में खड़ी एंबुलेंस की सुविधा मांगने पर उपस्थित मेडिकल स्टाफ द्वारा असमर्थता व्यक्त कर वर्तमान विधायक सुनील उईके व बीएमओ आर.आर. सिंह से बात करने को कहा गया कि उनकी बिना अनुमति के एंबुलेंस नहीं दी जा सकती. उन्हें बार-बार फोन करने पर भी बीएमओ द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. मौजूदा स्टाफ द्वारा कहा गया कि ड्राइवर आ रहा है 2 घंटे बाद भी ड्राइवर उपस्थित नहीं हो पाया मरीज कि गंभीर अवस्था देख परिजनों द्वारा प्राइवेट वाहन से उसे छिंदवाड़ा ले जाया गया बाद में बीएमओ की इस घोर लापरवाही से गुस्साए व नाराज लोगों एवं परिजनों द्वारा भारी आक्रोश व्यक्त किया गया. बीएमओ की इस घोर लापरवाही की सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा विकासखंड के प्रमुख आला अधिकारियों को देने पर मौका स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, एसडीओपी और थाना प्रभारी भी मौका स्थल पर पहुंच गए. उनके भी बार-बार फोन करने पर बीएमओ अस्पताल में उपस्थित नहीं हो पाए. यह बीएमओ की लापरवाही का पहला मामला नहीं है, इनके द्वारा पूर्व में भी अपने कर्तव्यों के प्रति इसी तरह लापरवाही बढ़ती गई.

भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने इस बात का विरोध दर्ज कराते हुए इसे अति संवेदनशील मुद्दा बताया और एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने की यह पांचवीं घटना बताते हुए और अपने शिकायत पत्र के माध्यम से लापरवाह बीएमओ पर कड़ी और कठोर कार्रवाई करने की मांग की जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके व प्रांगण में शोभा की सुपारी बनी उपस्थित एंबुलेंस की विधिवत व्यवस्था बनाने के लिए एसडीएम महोदय से आग्रह किया जिससे आम जनमानस को इन एंबुलेंस का लाभ प्राप्त हो सके। शिकायत पत्र देते समय भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सलोडे, महामंत्री प्रवीण चौहान, पार्षद शरद कुरोलिया, रूपेश विश्वकर्मा, शशिकांत मालवी, विशेष चौरसिया, राहुल अमूले, रानू रसेला, अविशेक पारे, संतु वंदेवार उपस्तिथ थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.