रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दमुआ के तत्वाधान में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाने का तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री के आसमान छूते दामों व डब्ल्यूसीएल प्रबंधन द्वारा मकान दुकान खाली करवाने हेतु दिए जा रहे हैं नोटिस के विरोध में व क्षेत्र में हो रही कोयला चोरी लोहा चोरी मूलभूत सुविधा की वस्तुएं जैसे मुख्य पाइप लाइन के अंधाधुन चोरी की वारदातों पर विराम लगवाने, केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध 8 नवंबर सोमवार 12 बजे नंदन ग्राउंड से दमुआ इंदिरा चौक न्यू बस स्टैंड तक विशाल जन सैलाब के साथ पदयात्रा करते हुए जंगी प्रदर्शन किया गया. न्यू बस स्टैंड में वक्ताओं ने भजपा शासित केंद्र और राज्य शासन की वजह से बेतहाशा मंहगाई बढ़ती गई, जिसके कारण गरीब मजदूर आम नागरिकों का जीना दूभर हो गया है, इसके उपरांत दमुआ थाना में ज्ञापन के माध्यम से बढ़ती महंगाई को कम करने, जीवन उपयोगी पाइप लाइन चोरी, लोहा चोरी, कोयला चोरी पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दमुआ के समस्त अनुषांगिक संगठनों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, कार्यकर्ता, पदाधिकारी, आम जनमानस के समर्थन से आंदोलन सफल बन गया। इस आंदोलन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जिला महिला अध्यक्ष, पर्यवेक्षक हरि वर्मा,कमल मदान, छोटू पाठक, घनश्याम तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर, ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, गुरूचरण खरे, राजू सोलंकी, नीटू गांधी, कादिर अली इत्यादि शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.