त्रिपुरा में हुई हिंसक घटना को लेकर म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | New India Times

अबरार अहमद खान/मोहम्मद मुज़म्मिल, भोपाल (मप्र), NIT:

त्रिपुरा में हुई हिंसक घटना को लेकर म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | New India Times

त्रिपुरा में हुई हिंसक घटना को लेकर म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर ने त्रिपुरा के मुस्लिम समाज पर होने वाले भीषण हिंसा पर प्रधानमंत्री की खामोशी पर चिंता जताते हुऐ कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी दुनिया में भारतीय संस्कृति वासुदेव कुटुंबकम की अवधारणा और शासन की आदर्श नीति सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर कुठाराघात से देश की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद प्रधानमंत्री से आग्रह करती है कि त्रिपुरा में आप अपनी प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार को अपना राजधर्म निभाने के साथ-साथ अविलंब दंगे रोकने के निर्देश दें। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार तत्काल हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई है तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। त्रिपुरा में मुस्लिम समाज की इबादतगाहों पर हमला कर मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए हैं। त्रिपुरा की घटना को लेकर संपूर्ण देश के मुस्लिम समाज में भारी रोष व्याप्त है। त्रिपुरा के दंगों की कड़ी निंदा करते हुए मुस्लिम समाज एवं वहां की मस्जिदों की सुरक्षा की मांग की है। उपरोक्त घटना को लेकर संपूर्ण देश के मुस्लिम समाज में जन आक्रोश भड़क रहा है जो कभी भी उग्र आंदोलन का रूप धारण कर सकता है। समय रहते इस पर त्वरित एवं उचित कार्रवाई अपेक्षित है। उक्त आशय का ज्ञापन मुस्लिम समाज के संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading