हेल्मेट के प्रति जागरूक करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित | New India Times

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

हेल्मेट के प्रति जागरूक करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित | New India Times

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा भावना रेस्टोरेंट बीएसए कॉलेज रोड मथुरा पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने की. कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य महासचिव मनीष दयाल के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संरक्षक बलदेव विधायक पूरन प्रकाश शामिल हुए.

संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति लगातार सड़क हादसों पर काम कर रही है और समय-समय पर जागरूकता के अभियान आयोजित किए जाते रहे हैं. हमारे द्वारा करवा चौथ के पर्व पर महिलाओं को जागरूक करते हुए महिलाओं को हेल्मेट के प्रति जागरूक करते हुए करवा चौथ पर पत्नियों के द्वारा अपने पतियों को हेलमेट भेंट करने का अनुरोध किया गया इससे जागरूक होते हुए काफी महिलाओं ने इस अभियान के अंतर्गत अपनी सहभागिता निभाते के साथ लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया ऐसी महिलाओं का आज हमारे द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाली महिलाओं में श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती माधुरी शर्मा, श्रीमती अरुणा वाष्णेय, श्रीमती मनीषा सारस्वत, श्रीमती माधुरी वाष्णेय, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती सुलेखा बंसल को फूल माला पहनाते हुए प्रशस्ति पत्र के साथ सभी को मिठाई भेंट करके दर्जनों महिलाओं को सम्मानित किया गया.

हेल्मेट के प्रति जागरूक करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित | New India Times

संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश ने कहा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति की पूरी टीम हमेशा से ही समाज को प्रेरणा देने वाले कार्य करती आई है इस बार भी सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा सड़क हादसों में हमारे घर उजड़ जाते हैं ऐसा ना किसी के साथ टू व्हीलर पर चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें सड़क हादसों में अनेक लोगों की जाने हर साल चली जाती है इसलिए सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें. कार्यक्रम के संयोजक महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री ने कहा हमारे कार्यक्रम हमेशा से ही समाज को प्रेरणा देने के साथ समाज को जोड़ने का काम करते रहे हैं और ऐसे प्रयास हम लोग आगे भी जारी रखेंगे उन्होंने सभी महिलाओं को बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. संचालन करते हुए मनीष दयाल ने कहा हमारी समिति लगातार सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को जागरूक करते आई है और आगे भी हम इस पर काम करते रहेंगे. सम्मान कार्यक्रम में दीपक सारस्वत अनिल रावत हेमंत अग्रवाल चंद्र मोहन दीक्षित महेश प्रशांत वासनी लोकेंद्र चौधरी निखिल अग्रवाल जगबीर चौधरी , विष्णु उपाध्याय श्रीमती सुनीता उपाध्याय गगन अग्रवाल दीपक वर्मा मनीष शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading