राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

जैतपुर कछया ग्राम के निवासी ब्रजेश रजक के घर के बंद कमरे में एक ब्लैक कोबरा सांप निकला जिससे उनके घर में दहशत फैल गई घर वाले डरे सहम गये. गांव के ही एक बुजुर्ग पम्मा अहिरवार के द्वारा जब ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया गया तब उनको ही सांप ने डस लिया लेकिन उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या नहीं है और फिर वह अपने ही हांथों से कोबरा सांप को पकड़कर गांव के बाहर सुनसान जगह पर छोड़ दिया.

पम्मा अहिरवार सांप पकड़ने का काम पिछले 20 वर्षों से कर रहे हैं, कई बार उनको सांपों ने डसा लेकिन इनका कहना है इन्हें सांप के काटने का जहर ज्यादा नहीं चढ़ता लेकिन जब किंग ब्लैक कोबरा का ज़हर हुआ तो उनकी मौत हो गयी.
