मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की पीजी सेल की अध्यक्ष डॉ0 बरखा सक्सेना को मिशन शक्ति के तृतीय चरण में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत उल्लेखनीय योगदान देने के लिए डॉ0 राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय से प्राप्त सम्मान पत्र को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अनुराग अग्रवाल और कला संकाय अध्यक्ष डॉ0 आलोक मिश्र द्वारा उन्हें भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने डॉ बरखा सक्सेना को आशिर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने कॉलेज के सम्मान को बढ़ाया है.
