यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

जल जीवन मिशन के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रा के प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराना है। ग्रामीण इलाके में प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित विभाग एवं अधिकारी मिशन मोड पर कार्य करें। बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरुप ग्राम जल एवं सव्च्छता समितियों के सदस्यों में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए जिले में सहायक गतिविधियों के लिए सम्बन्धित संस्था को इस हेतु निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत बनाई गई कार्य योजना के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए तथा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जल उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और शत-प्रतिशत कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए घरों में जल संबंध दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के ग्राम पंचायत भवनों में नल से जल उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के माध्यम से पानी के रुकाव व संरक्षण हेतु कार्य करवाये जाएं ताकि जल स्तर में सुधार हो सके। पानी पाइप के माध्यम से सप्लाई करने की कार्यवाही करें ताकि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या का हल हो सके। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, एडीपीसी समसा मुकेश गर्ग, आईसीडीएस भूपेश गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.