भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज तथा जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

उपरोक्त के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली/पहुुंचने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है:

🔸 परिचालन रद्द की गई मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें:

  1. 17.08.2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल।
  2. 18.08.2021 को बांका से प्रस्थान करने वाली 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल।
  3. 17.08.2021 एवं 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल।
  4. 17.08.2021 एवं 18.08.2021 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल।
  5. 17.08.2021 को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल-मालदा टाउन स्पेशल।
  6. 18.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल।
  7. 17.08.2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल।
  8. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल।
  9. 18.08.2021 को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल।
  10. 18.08.2021 को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल।

🔸 परिचालन रद्द की गई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें:

  1. 18.08.2021 को जमालपुर से प्रस्थान करने वाली 03487 जमालपुर-किउल पैसेंजर स्पेशल।
  2. 18.08.2021 को किउल से प्रस्थान करने वाली 03488 किउल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल।

🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:

  1. 17.08.2021 को गया से प्रस्थान करने वाली 05619 गया-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
  2. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-बर्द्धमान के रास्ते चलेगी।
  3. 17.08.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।
  4. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  5. 17.08.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनस- भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।
  6. 17.08.2021 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  7. 17.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-साइंथिया जं.- आसनसोल-प्रधानखंटा के रास्ते चलेगी।
  8. 17.08.2021 को रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया प्रधानखंटा-आसनसोल-साइंथिया जं.-रामपुर हाट-दुमका के रास्ते चलेगी।
  9. 16.08.2021 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
  10. 17.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  11. 18.08.2021 को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  12. 17.08.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
  13. 17.08.2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  14. 17.08.2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  15. 17.08.2021 को सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी।

🔸 आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:

  1. 17.08.2021 को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन जमालपुर में किया जाएगा।
  2. 18.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading